HP News: गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल का युवाओं को खास संदेश, कहा- 'नशे से दूर रहकर प्रदेश की...'
Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन हुआ. इस समारोह में हिमाचल प्रदेश पुलिस, हिमाचल होमगार्ड के जवानों ने परेड में हिस्सा लिया.
Republic Day 2024: भारत देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन हुआ. इस समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने की. गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित इस समारोह में भारतीय सेना, हिमाचल प्रदेश पुलिस और हिमाचल होमगार्ड के जवानों ने परेड में हिस्सा लिया. इसके अलावा यहां अलग-अलग विभागों की झांकियां भी देखने को मिली. समारोह में अलग-अलग जिलों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी लोगों की खूब तालियां बटोरी.
राज्य स्तरीय समारोह में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर (Jai Ram Thakur) के साथ अन्य कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी एक साथ बैठे नजर आए. समारोह में हिमाचल पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा और संजय अवस्थी भी मौजूद रहे.
गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करने के बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि 75 सालों में भारत देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है. राज्यपाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने साल 2028 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है. जल्द ही भारत इस लक्ष्य की पूर्ति कर लेगा.
राज्यपाल का युवाओं को खास संदेश
राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भी अन्य राज्यों के साथ विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. राज्यपाल ने कहा कि साल 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य है. इस लक्ष्य को भी जल्द भारत हासिल कर लेगा. राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश के युवाओं से गणतंत्र दिवस के मौके पर नशे से दूर रहने का आह्वान किया. राज्यपाल ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर देश-प्रदेश की उन्नति में सहयोग देने की जरूरत है.
सीएम ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने भी गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि 75 साल पहले देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जो परिकल्पना थी, वह आज साकार हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी प्रदेशवासियों को 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दी.