Himahcla Pradesh: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला (Shiv Pratap Shukla) ने गुरुवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की और राज्य के सीमावर्ती इलाकों में स्थानीय लोगों को स्थायी रूप से बसाने पर विस्तृत चर्चा की. शिव प्रताप शुक्ला ने वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत राज्य में ग्रामीण बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने पर भी चर्चा की. राज्यपाल ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों पर सेना के जवानों के लिए और अधिक सुविधाएं बनाने की आवश्यकता पर चर्चा की ताकि स्थानीय लोग भी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें.


राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और राज्य में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने प्रधानमंत्री को वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत आदिवासी जिलों के गांवों के अपने दौरों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि जिलों में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत अलग-अलग योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं, लेकिन इन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने की जरूरत है ताकि स्थानीय लोगों के प्रवास को रोका जा सके. राज्यपाल ने बुधवार शाम गृह मंत्री अमित शाह से भी शिष्टाचार मुलाकात की थी.


पिछले साल भी राज्यपाल ने की थी मुलाकात


इससे पहले पिछले साल जुलाई महीने में भी राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. उन्होंने पीएम और गृह मंत्री को राज्य में भारी बारिश और बादल फटने से हुए नुकसान से अवगत करवाया था. राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को राज्य सरकार और एन.डी.आर.एफ. की ओर से संचालित किए जा रहे राहत और बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने राज्य को सहायता राशि जारी करने और अर्द्धसैनिक बलों और एन.डी.आर.एफ. को तैनात करने के लिए भी केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया था.


ये भी पढ़ें- SC ने NGT के आदेशों को किया रद्द, अब शिमला डेवलपमेंट प्लान के तहत होगा बिल्डिंग निर्माण