Shimla Flood: शिमला में अचानक आए 'फ्लैश फ्लड' के चतले मलबे में दबे दादा-दादी और पोता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Shimla: शिमला के रोहड़ू में फ्लैश फ्लड आने की वजह से दादा दादी और पोता मलबे में दब गए. स्थानीय प्रशासन और पुलिस लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है. तीनों को ढूंढने का काम जारी है.
Flash Flood in Shimla: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में अभी बारिश का दौर जारी है. बीते दिनों हुई तबाही में प्रदेश भर का भारी नुकसान हुआ. वहीं अब भी बारिश की वजह से हो रहा नुकसान लगातार जारी है. अब जिला शिमला के रोहड़ू के चिडगांव में भी भारी बारिश का कहर देखने को मिला है. यहां छौहारा विकास खंड की डिसवाणी पंचायत के तहत आने वाले लैला में तीन लोगों के मलबे में दबने की खबर है.
तीनों को ढूंढने का काम जारी
जगोटी गांव निवासी रोशन लाल उनकी धर्मपत्नी भागा देबी लैला में ढाबा चलाते थे, लेकिन शुक्रवार रात आए लैला खड्ड में आए उनका फ्लैश फ्लड में ढाबा बह गया. उनका पोता कार्तिक भी शुक्रवार को उनके साथ लैला में ही था. फ्लड के बाद से ही तीनों लापता हैं. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लोगों के साथ जेसीबी की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. बता दें हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से अब तक 4985.68 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. प्रदेश भर में अब तक 138 लोगों की जान भी जा चुकी है.
शिमला: रोहड़ू के लैला खड्ड में बाढ़, एक ही परिवार के तीन लोग लापता
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) July 22, 2023
• स्थानीय प्रशासन कर रहा दादा-दादी और पोते की तलाश#shimla #HimachalPradesh pic.twitter.com/yf245w1JcJ
इसके अलावा 12 लोग अब भी लापता हैं. इनमें पांच सड़क दुर्घटना, छह लोग डूबने और एक मलबे में दबने की वजह से लापता हैं. प्रदेश भर में 24 जून से लेकर अब तक 169 लोग घायल भी हुए हैं. प्रदेश में हुई तबाही में 586 घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए, जबकि 5 हजार 30 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा. इसके अलावा 234 दुकानों और 1 हजार 500 पशु घरों को भी नुकसान हुआ है. प्रदेश भर में अब तक 65 लैंडस्लाइड और 46 फ्लैश फ्लड की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.