Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के सेब बागवानों की लंबित मांग पूरी हो गई है. जीएसटी परिषद ने कार्टन पर जीएसटी छह फ़ीसदी घटा दिया है. अब यह जीएसटी 18 फ़ीसदी से 12 फ़ीसदी पर आ पहुंचा है. जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी हो जाएगी. 


शनिवार को हिमाचल प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान दिल्ली में आयोजित जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से लगातार यह मामला केंद्र सरकार के समक्ष उठना उठाया जाता रहा है.


सेब बागवानों को मिलेगा बड़ा फायदा
जल्द ही जीएसटी में कटौती की अधिसूचना जारी होने की संभावना है. इससे आने वाले सेब सीजन में बागवानों को बड़ी राहत मिलेगी. जीएसटी की दर घटने के बाद सेब बागवानों को इसका सीधा फायदा मिलेगा. इसके दामों में कटौती होने से लागत में कमी आएगी और मुनाफा बढ़ जाएगा. 


इतना ही नहीं, प्रदेश के सभी उद्योगों में पैकेजिंग के लिए कार्टन का ही इस्तेमाल होता है. ऐसे में अन्य उद्योगों को भी इसका फायदा होने वाला है.


लंबित मांग हो गई है पूरी
हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि सभी तरह के कार्टन पर जीएसटी को कम कर दिया गया है. इसका सीधा फायदा राज्य के सेब बागवानों को मिलेगा. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में उद्योग भी है. कार्टन पर जीएसटी घटने से उनको भी इसका फायदा होने वाला है. 


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार केंद्र सरकार के सामने इस मांग को उठाता रहा है. अब यह मांग पूरी हो गई है. उन्होंने इसके लिए जीएसटी परिषद का भी आभार व्यक्त किया. शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने कार्टन पर जीएसटी घटाना के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है.


यह भी पढ़ें: समरहिल में रेलवे पुल को मजबूती देने का काम शुरू, कालका से शिमला आने वाली ट्रेन बाधित