Rahul Gandhi: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में खत्म होगी. इस बीच कांग्रेस ने अपने नेता राहुल गांधी की सोच को जनता तक पहुंचाने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की रणनीति बनाना शुरू कर दी है. इस यात्रा के तहत राहुल गांधी की सोच को जिला, ब्लॉक और बूथ स्तर पर ले जाने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता काम करेंगे.


26 जनवरी से शुरू होगी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा 
हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर हिमाचल कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में विशेष बैठक हुई. हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा 26 जनवरी से गणतंत्र दिवस के मौके पर शुरू होगी. शिमला में इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने की. बैठक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर सिंह मीणा भी मौजूद रहे. शिमला स्थित राजीव भवन में हुई इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.


'देश को एकता के सूत्र में पिरो रहे राहुल गांधी'
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए इस यात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा के जरिए देश में नफरत छोड़ने का संदेश दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के जरिए जनता तक राहुल गांधी की सोच पहुंचाने का काम किया जाएगा. हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में हिमाचल कांग्रेस ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं को शामिल करेगी.


19 जनवरी को हिमाचल आएगी भारत जोड़ो यात्रा
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बताया कि 19 जनवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करेगी. भारत जोड़ो यात्रा जिला कांगड़ा के इंदौरा से होते हुए पठानकोट से जम्मू की तरफ जाएगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान हिमाचल कांग्रेस के विधायक, नेता और कार्यकर्ता यात्रा में शामिल होंगे. प्रतिभा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर न केवल कार्यकर्ता बल्कि आम जनता भी उत्साहित हैं.


ये भी पढ़ें: JEE-MAINS Update: IIT-NIT में दाखिले के लिए टॉप 20 पर्सेंटाइल छात्रों को नहीं होगी 75 प्रतिशत अंकों की जरूरत, ऑनलाइन पंजीकरण 12 जनवरी को होगा समाप्त