Hanging Restaurant In Bilaspur: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बिलासपुर जिले के मंडी भरारी जंक्शन (Mandi Bharari Junction) पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सड़क के किनारे 'हैंगिंग रेस्तरां' खोला जाएगा. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उपायुक्त पंकज राय (Pankaj Rai) ने बताया कि पर्यटन परिसर के अंदर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) की एक ऊंची क्रेन की मदद से एक 'हैंगिंग रेस्तरां' बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह परियोजना जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और बीबीएमबी के सहयोग से शुरू की जाएगी और जल्द ही इस संबंध में पर्यटन विभाग और भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.
पंकज राय ने बताया कि इस परियोजना के लिए प्रशासन की ओर से एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) भी तैयार की जा रही है. इस परियोजना के तहत लोगों को कई सुविधाएं भी दी जाएगी, जिनमें खाने-पीने की दुकान, आवश्यक वस्तुओं की दुकान, बैंक एटीएम, शौचालय, स्नानघर, स्वास्थ्य केंद्र और बच्चों के लिए पार्क की सुविधाएं शामिल होगी. वहीं, स्थानीय स्तर पर कृषि और हाथ से बने उत्पादों की बिक्री के लिए हाट भी लगेगा.
इलाके को पर्यटन के लिए आकर्षक बनाना भी है उद्देश्य
यहां लंबी यात्रा के दौरान आराम करने के लिए ढाबों और होटलों की भी सुविधा दी गई है. यह पर्यटन स्थल अत्याधुनिक सुविधाओं, सड़क के किनारे की सुविधाओं और 100 से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग की जगह के साथ सबसे अधिक मांग वाले स्थलों में से एक बन जाएगा. उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि 'हैंगिंग रेस्तरां' बनाने का यह विचार इलाके को पर्यटन के लिए आकर्षक बनाने के साथ-साथ शिमला-चंबा और चंडीगढ़-मनाली राजमार्गों से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने के अवसर पैदा करना है. साथ ही यह लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी.
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: सीमेंट प्लांट विवाद पर CM सुक्खू का एलान, ट्रक ऑपरेटर्स के साथ खड़ी है सरकार