Himachal Pradesh Heat Wave: उत्तर भारत समेत देश के कई राज्य इस समय भीषण गर्मी की चपेट में हैं. गर्मी का आलम ये है कि इससे लोगों को जान तक गंवानी पड़ रही है. इस बीच शुक्रवार को भी गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिला. कई शहर ऐसे हैं जहां हीटवेव से जीना मुहाल हो गया और हैरानी की बात ये है कि इसमें ठंडे इलाकों में शामिल हिमाचल का ऊना शहर भी शामिल है.
दरअसल ऊना शहर आज देश के दस सबसे गर्म शहरों में शामिल रहा. मौसम विभाग के मुताबिक आज ऊना में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि हिमाचल प्रदेश की गिनती देश के सबसे ठंडे इलाकों में होती है और गर्मियों की छुट्टी में लोग राहत पाने यहीं का रुख करते हैं.
अगर दस सबसे गर्म शहरों की बात करें तो आज देश में सबसे गर्म उत्तर प्रदेश का कानपुर शहर रहा. यहां तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दूसरे नंबर पर हरियाणा का सिरसा रहा, जहां पारा 47.8 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं तीसरे नंबर पर पंजाब का हरियाणा रहा, जहां तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. चौथे नंबर पर देश में राजस्थान का गंगानगर जिला रहा, जहां पारा 47.3 डिग्री तक पहुंच गया. और पांचवें नंबर पर मध्य प्रदेश का छतरपुर रहा, जहां तापमान 47.1 डिग्री तक रहा.
इसी तरह मौसम विभाग के मुताबिक देश के सबसे गर्म शहरों की सूची में छठे नंबर पर दिल्ली का आयानगर रहा, जहां तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं सातवें नंबर की बात करें तो इस स्थान पर छत्तीसगढ़ का बिलासपुर शहर रहा, यहां पारा 46.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. आठवें नंबर पर ओडिशा का तितलीगढ़ रहा, जहां पारा 46.5 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं नवें नंबर पर झारखंड का डाल्टोगंज रहा, जहां तापमान 46 डिग्री तक चला गया. दसवें नंबर पर हिमाचल प्रदेश का ऊना शहर रहा, जहां आज पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया.
ये भी पढ़ें