(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal Heavy Rain: हिमाचल में अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना, CM सुक्खू ने लोगों से की ये अपील, हेल्प लाइन नंबर जारी
Himachal Pradesh: सीएम सुक्खू ने कहा कि, हमने तीन हेल्पलाइन नंबर 1100, 1070 और 1077 जारी किया है. आप किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं और मैं भी आपके लिए 24 घंटे उपलब्ध रहूंगा.
Himachal Monsoon: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. रेड अलर्ट के बीच प्रदेशभर में जमकर बारिश हुई. वहीं आने अगले 24 घंटे में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई हैं. ऐसें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने लोगों के लिए हेल्फलाइन नंबर जारी करते हुए उनसे सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. सीएम सुक्खू ने कहा कि, 'मैं हिमाचल के लोगों से फिर अनुरोध करता हूं, कृपया अगले 24 घंटों तक अपने घरों के अंदर रहें क्योंकि अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है. हमने तीन हेल्पलाइन नंबर 1100, 1070 और 1077 जारी किया है. आप किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं और मैं भी आपके लिए 24 घंटे उपलब्ध रहूंगा.'
आने वाले 24 घंटे भी पड़ सकते हैं भारी
दरअसल, आने वाले 24 घंटे भी हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. आने वाला यह वक्त भारी पड़ सकता है. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के साथ स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने विंटर क्लोजिंग स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. इसके अलावा लोगों से भी केवल बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करने की अपील की गई है. प्रदेश भर में हो रही बारिश की वजह से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. ऐसे में इसके आसपास जाना भी खतरे से खाली नहीं है.
#WATCH | "I again request the people of Himachal, please stay inside your homes for the next 24 hours because there is a chance of heavy rainfall in the next 24 hours...we have arranged 3 helpline numbers 1100, 1070 and 1077...you can call these numbers in case of any emergency… pic.twitter.com/mnmVyGKegW
— ANI (@ANI) July 10, 2023
पीड़ितों को मिलेगा उचित मुआवजा- खरगे
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकर्जुन खरगे ने ट्वीट कर कहा कि, 'उत्तर भारत के राज्यों में बेतहाशा बारिश के कारण कई लोगों की मृत्यु दुखद व पीड़ादायक है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात हुई. राज्य में राहत कार्यों में तेज़ी आई है और मूसलाधार बारिश ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षा स्थान पर पहुंचाने के लिए, ख़राब मौसम के बावजूद हर संभव प्रयास जारी है. SDRF और NDRF की टीम ये कार्य कर रहीं हैं. पीड़ितों को उचित मुआवज़ा दिया जाएगा और जान-माल का जो नुक़सान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए हर संभव मदद मिलेगी. सभी कांग्रेस विधायकों को हमने निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र में प्रभावित लोगों की हर प्रकार से मदद करें. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वो सहायता में अपना योगदान दें. केन्द्र सरकार से आग्रह है कि हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों के लिए PM CARES फंड से एक अतिरिक्त राहत राशि उपलब्ध कराई जाए. इस मुश्किल समय में हम प्रभावित लोगों के साथ है.'
उत्तर भारत के राज्यों में बेतहाशा बारिश के कारण कई लोगों की मृत्यु दुखद व पीड़ादायक है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 10, 2023
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात हुई। राज्य में राहत कार्यों में तेज़ी आई है और मूसलाधार बारिश ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षा स्थान पर पहुँचाने के लिए, ख़राब मौसम के बावजूद हर संभव…
लगभग 250 घर क्षतिग्रस्त- जगत सिंह
वहीं हिमाचल प्रदेश के मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि, पिछले 3 दिनों में भारी बारिश हुई है. इससे बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है, खासकर बुनियादी ढांचे, सड़कों, पीने के पानी की सुविधाओं, किसानों के खेतों के साथ-साथ घरों को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं तीन दिन में नौ लोगों की मौत हो गई. लगभग 250 घर क्षतिग्रस्त हो गए. कई सड़कें प्रभावित हुईं और कई भूस्खलन की सूचना मिली.'