Himachal Pradesh Latest News: हिमाचल प्रदेश में मानसून की एंट्री के साथ ही बादल जमकर बरस रहे हैं. अगस्त महीने में सामान्य से करीब 20 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से 132 सड़कें बंद हैं. राज्य में शिमला जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां कुल 72 सड़कें बंद हुई हैं. 


राज्य सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. इसके अलावा लोगों से समय-समय पर जारी की जा रही एडवाइजरी पर भी नजर बनाए रखने का आग्रह किया गया है. वहीं शुक्रवार शाम जिला शिमला के रामपुर के तकलेच में बादल फट गया. यहां बादल फटने की वजह से सड़क बह गई. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इलाके में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. 


तकलेच में बादल फटने की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. शाम के वक्त करीब सात बजे जब बादल फटा, तो लोगों ने घरों से भागकर अपनी जान बचाई. इलाके में मोबाइल सिग्नल और बिजली के साथ पानी की आपूर्ति बाधित हुई है. इसके अलावा चंबा में दो, हमीरपुर में एक, कांगड़ा में नौ, किन्नौर में चार, कुल्लू में आठ, लाहौल स्पीति में एक, मंडी में तीन, सिरमौर में तीन और ऊना में एक सड़क बंद है. 


मंडी में 351 स्थानों पर बिजली सेवा बाधित
वहीं बात अगर बिजली सेवा की करें तो जिला मंडी और जिला कुल्लू सबसे ज्यादा प्रभावित है. कुल्लू में 309 और मंडी में 351 स्थानों पर बिजली सेवा बाधित हुई है. इसके अलावा चंबा में तीन, हमीरपुर में 212, कांगड़ा में दो, शिमला में 68 और ऊना में 290 स्थान पर बिजली बाधित हुई है. इस तरह राज्य के एक हजार 235 जगह पर बिजली ठप पड़ी हुई है. इसके साथ ही शिमला में 10 जगह पर जल सेवा आपूर्ति भी बाधित हुई है. इनमें ठियोग में चार और कुमारसेन के छह स्थान शामिल हैं.




यह भी पढ़ें: हिमाचल के संपन्न परिवारों से सब्सिडी छोड़ने की अपील, क्या है वजह CM सुक्खू ने बताई पूरी बात