Himachal Travel Advisory: हिमाचल में भारी बारिश से मची तबाही, घर से निकलने से पहले देखें ये ट्रैवल एडवाइजरी
Shimla News: हिमाचल में भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिला मंडी में बारिश की वजह से कई सड़कें बंद हैं. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे भी लैंडस्लाइड की वजह से बंद पड़ा है.
Himachal Monsoon: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी किए गए येलो अलर्ट के बीच लगातार भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से जिला मंडी में भारी नुकसान हुआ है. जिला से भारी तबाही की तस्वीरें सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात से ही मंडी में लगातार मूसलाधार बारिश का क्रम जारी है. इसकी वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोलन, सिरमौर, चंबा, मंडी, कांगड़ा, कुल्लू, हमीरपुर, शिमला और बिलासपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे भी बंद
लगातार हो रही बारिश की वजह से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 लैंडस्लाइड की वजह से बाधित हो गया है. भारी बारिश ने आम जन जीवन को बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. जिला मंडी के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से वॉटर लॉगिंग की समस्या भी पैदा हो गई है. जिला प्रशासन ने लोगों से गैर जरूरी होने पर यात्रा ना करने की अपील की है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच हिमाचल पुलिस ने भी लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने गैर जरूरी होने पर यात्रा न करने की अपील की है. साथ ही लोगों को सचेत किया है कि भारी बारिश की वजह से नदी-नालों में अचानक बाढ़ आने की स्थिति बनी हुई है.
#WATCH | Beas river overflows in Mandi's Pandoh as the area continues to receive heavy rainfall#HimachalPradesh pic.twitter.com/dLMwCqGneG
— ANI (@ANI) August 12, 2023
हिमाचल पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
प्रशासन ने कहा, कई स्थानों पर भूस्खलन की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकालने की एडवाइजरी जारी की गई है. पुलिस ने उन क्षेत्रों में रात के वक्त यात्रा न करने के लिए कहा है, जहां लाइट की सुविधा नहीं है. इसके अलावा भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और नदी-नालों से दूर रहने के लिए कहा गया है. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने लोगों से अपील की है कि गाड़ी चलाते वक्त लो बीम फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और खतरनाक सड़कों पर जान को जोखिम में डालकर बाढ़ वाले इलाकों से गाड़ी निकालने की कोशिश न करें. पुलिस ने आपातकालीन स्थिति में स्थानीय पुलिस स्टेशन और 112 पर संपर्क करने की हिदायत दी है.
ये भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल में लगातार हो रहे लैंडस्लाइड से NHAI ने लिया सबक, अब 90 डिग्री पर नहीं काटे जाएंगे पहाड़