Watch: बर्फ की चादर से ढका लाहौल स्पीति, यातायात बाधित, स्कूल-कॉलेज में 3 फरवरी तक छुट्टी
Himachal Pradesh News: लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी के चलते स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. शिमला, चंबा के पांगी, भरमौर सहित जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में अभी सर्दियों की छुट्टियां चल रही हैं.
Heavy Snowfall in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है. लाहौल स्पीति मोटी बर्फ की चादर में ढक गया है. इस भारी बर्फबारी के चलते लाहौल स्पीति में स्कूल और कॉलेज तीन फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं. वहीं बर्फबारी के कारण कुल्लू और लाहौल-स्पिति के स्कूलों, आई.टी.आई., वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टियां की गई है.
इस दौरान कुल्लू में 2 फरवरी तक और लाहौल-स्पिति जिला में तीन फरवरी तक अवकाश घोषित की गई है. जारी आदेशों में उप-मंडल लाहौल और उदयपुर के स्कूलों, आई.टी.आई, आंगनबाड़ी केंद्रों व वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान में तीन फरवरी तक छुट्टियां दी गई है. इन क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण सड़कें जाम हो गई है. हालांकि जिला शिमला, चंबा के पांगी, भरमौर सहित जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों के निजी व सरकारी स्कूलों में इन दिनों सर्दियों की छुट्टियां चल रही हैं.
#WATCH | Himachal Pradesh: Lahaul Spiti covered in a blanket of thick snow, as the area receives heavy snowfall.
— ANI (@ANI) February 1, 2024
Schools and colleges in Lahaul Spiti have been closed till February 3 due to heavy snowfall. pic.twitter.com/O30DWH1Buc
वहीं हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नारकंडा, कुफरी, शिमला, मनाली, रोहतांग, सांगला, डलहौजी और खजियार में भी बर्फबारी हो रही है. शिमला जिले के चिड़गांव में 75 सेंटीमीटर बर्फ पड़ी जबकि शिकारी माता में 60 सेमी, कोठी में 50, चांशेल तथा कामरू नाग में 45, मनाली में 37, केलांग में 32, बड़ा बंगाल तथा पराशर झील में 30, तिंदी, पांगी, जोत और नौराधार में 25-25, कुकुमसेरी में 18.4, कोकसर में 16.2, खदराला में 16, शिल्लारू में 15 और सांगला में 12.2 सेमी बर्फ पड़ी.
हिमाचल के निचली पहाड़ियों वाले इलाके में शीत लहर की स्थिति बनी रही और सुबह के समय कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. कुकुमसेरी में सबसे ठंडी रात दर्ज की गई जिसमें न्यूनतम तापमन शून्य से नीचे 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कल्पा में तापमान शून्य से नीचे 2.4 डिग्री, नारकंडा एवं समधो में शून्य से नीचे 2.1 डिग्री, मनाली में शून्य से नीचे 0.1 डिग्री, डलहौजी में 0.9 डिग्री, कुफरी में 0.2 डिग्री और शिमला में तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें
Watch: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी, कई जगह सड़कें जाम, शिमला-कुल्लू के लिए अलर्ट जारी