Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद से ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आम जनजीवन पर इसका असर भी पड़ा है. लंबे वक्त बाद हुई बर्फबारी से जहां एक ओर पर्यटन कारोबारी के साथ सैलानियों में खुशी है.


तो वहीं, दूसरी ओर यह बागवानों के लिए भी राहत लेकर आई है. बर्फबारी के बाद कुकुमसेरी में सबसे कम न्यूनतम तापमान माइनस 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. खदराला में सबसे ज्यादा 24.0 सेंटीमीटर बर्फ रिकॉर्ड की गई है.




शिमला में 7.0 सेंटीमीटर बर्फबारी 
इसी तरह सांगला में 16.5, शिलारू में 15.3, चौपाल में 15.0, जुब्बल में 15.0, कल्पा में 13.7, निचार में 10.0, शिमला में 7.0, पूह में 6.0 और जोत में 5.0 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. इसके अलावा करसोग में 9.2, कसौली में 7.0, नाहन में 4.7, शिमला में 4.3, रामपुर में 4.2, कंडाघाट में 3.9, धौलाकुआं में 3.5 और पांवटा साहिब में 3.0 मिलीमीटर बारिश हुई है.


सोमवार को सबसे ज्यादा तापमान धर्मशाला में रहा. यहां 18.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. बिलासपुर, सुंदरनगर और मंडी में लोगों को धुंध ने भी खूब परेशान किया.


आने वाले दिनों में कैसा होगा मौसम?
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार के मुताबिक, 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 27 और 28 दिसंबर के लिए भी शीतलहर का येलो अलर्ट है. 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक नदी के साथ लगते इलाकों में घने कोहरे छाए रहने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.


कहां कितना डिग्री न्यूनतम तापमान? 
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, चंबा में 3.1, धर्मशाला में 5.1, कांगड़ा में 6.0, पालमपुर में 4.0, देहरा में 6.0, हमीरपुर में 4.2, मनाली में 0.5, भुंतर में 4.2, बजौरा में 4.3, मंडी में 0.9, सुंदरनगर में 5.5, शिमला में 1.8, कुफरी में -1.5, नारकंडा में -2.9, सराहन में 0.2, कल्पा में -2.8, रिकांगपिओ में -0.6, नाहन में 6.9 और धौलाकुआं में 10.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.



 

ये भी पढ़ें-