Shimla News: कानून और प्रौद्योगिकी के माध्यम से न्यायिक विकास विषय पर 29 और 30 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है. यह सम्मेलन शिमला के होटल पीटरहॉफ (Hotel Peterhoff) में होगा. इस सम्मेलन में देश भर के 160 न्यायाधीश भाग लेंगे. इस विशेष सम्मेलन के लिए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के साथ पंजाब-हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, उत्तराखंड, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालयों के अधिकारियों ने अधिकारी भाग लेंगे.


दो दिन तक होगा सम्मेलन


यह सम्मेलन राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी भोपाल (National Judicial Academy, Bhopal) के समन्वय से किया जा रहा है. दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में 160 न्यायाधीशों के भाग लेने की उम्मीद है. दो दिन तक चलने वाले इस विशेष सम्मेलन में पांच सत्र होंगे. उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार के तहत प्रतिभागी न्यायाधीशों और न्यायिक अधिकारियों के बीच ज्ञान अनुभवों के आदान-प्रदान और सर्वोत्तम प्रथाओं के प्रसार के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए मेजबानी कर रहा है.


न्यायिक विकास पर चर्चा


इस सम्मेलन को संवैधानिक कानून में समकालीन रुझान, उच्च न्यायालय के निर्णय के पूर्ववर्ती मूल्य, अपराधी कानून में विकास की न्यायालय परियोजना का अवलोकन और प्रभावी न्यायिक प्रशासन के लिए उभरती भविष्य की तकनीक के साथ न्यायाधीशों के बीच संवाद को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. इस सम्मेलन में कानून और प्रौद्योगिकी के माध्यम से न्यायिक विकास पर चर्चा होगी. सम्मेलन के दौरान प्रमुख वक्ता अपनी बात रखेंगे और महत्वपूर्ण विषय पर संवाद होगा.


ये भी पढ़ें:- Inside Story: क्या है सुरेश कश्यप के कथित इस्तीफे की कहानी? यहां समझ आएगा राजनीतिक गुणा-गणित