Himachal HIV Case: हिमाचल में तीन सालों में 1805 लोग हुए एचआईवी के शिकार, कांगड़ा में सबसे ज्यादा मामले
Himachal Pradesh HIV News: हिमाचल प्रदेश में बीते तीन सालों में 1805 लोग एचआईवी का शिकार हुए हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में डॉ. जनक राज की ओर से पूछे गए के सवाल के जवाब में यह जानकारी मिली है.
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में बीते तीन साल में 1 हजार 805 लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा संख्या जिला कांगड़ा के हैं. चूंकि जिला कांगड़ा हिमाचल का सबसे बड़ा जिला है. ऐसे में यहां मरीजों की संख्या भी ज्यादा है. बीते तीन साल में यहां एचआईवी के 512 मामले सामने आए हैं. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के सदस्य डॉ. जनक राज की ओर से पूछे गए सवाल में मिली. हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से यह जानकारी अतारांकित प्रश्न के उत्तर में दी गई है.
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की ओर से बताया गया है कि साल 2020-21 में 370, साल 2021-22 में 374, साल 2022-23 में 551 और साल 2023-24 में 15 जनवरी तक 510 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. बीते तीन सालों में बिलासपुर में 63, चंबा में 32, हमीरपुर में 193, कांगड़ा में 512, किन्नौर में चार, कुल्लू में 92, लाहौल स्पीति में 9, मंडी में 109, शिमला में 329, सिरमौर में 63, सोलन में 181 और ऊना में 236 मामले दर्ज किए गए. गौरतलब है कि जिला लाहौल स्पीति में साल 2021-22 के बाद एचआईवी का एक भी मामला सामने नहीं आया है.
तीन साल में टीबी के 47 हजार 813 मरीज
हिमाचल प्रदेश परिवार और स्वास्थ्य कल्याण विभाग की ओर से यह भी बताया गया है कि बीते तीन साल में 47 हजार 813 क्षय रोग (Tuberculosis Disease) के मरीज भी सामने आए हैं. इनमें साल 2021 में 17 हजार 381, साल 2022 में 13 हजार 617, साल 2023 में 15 हजार 638 और साल 2024 में 15 जनवरी तक 1 हजार 177 मरीजों में क्षय की पुष्टि हुई है.
विभाग की ओर से यह भी बताया गया है कि प्रदेश में बीते तीन साल में एमडीआर टीबी (MultiDrug-resistant TB) के साल 2021 में 316, साल 2022 में 348, साल 2023 में 347 और साल 2024 में 15 जनवरी तक 36 मरीज सामने आए हैं. जिला लाहौल स्पीति में साल 2021 साल 2022 और साल 2024 में एमडीआर टीबी का एक भी मामला रिकॉर्ड नहीं किया गया है. यहां साल 2023 में टीबी के केवल दो मरीज सामने आए थे.
ये भी पढ़ें- Himachal Budget Session: स्पीकर से बोले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर- 'मुख्यमंत्री बोलिए अच्छा लगता है', जमकर लगे ठहाके