Himachal Pradesh News: शिमला के रिज मैदान में शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा के 62वां राज्यस्तरीय राइजिंग डे आयोजित किया गया. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस समारोह की अध्यक्षता की.
गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राइजिंग डे पर पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम तीन दिन तक चला और शुक्रवार को इसका समापन हो गया. समापन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महिला गृह रक्षकों को बड़ी सौगात दी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महिला गृह रक्षकों को 180 दिन की मैटरनिटी लीव देने की घोषणा की. साथ ही प्रदेश के बाहर तैनाती के दौरान गृह रक्षकों के दैनिक भत्ते को 60 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने की घोषणा की है.
प्लाटून कमांडर लता राही ने किया महिला टुकड़ी का नेतृत्व
इस कार्यक्रम के दौरान कमांडर विनय कुमार के नेतृत्व में 17 टुकड़ियां परेड में शामिल हुईं. प्लाटून कमांडर लता राही के नेतृत्व में महिला टुकड़ी दल, संबंधित कमांडर के नेतृत्व में प्रदेश के विभिन्न जिलों की टुकड़ियों ने परेड का शानदार प्रदर्शन किया. गृह रक्षा जवानों ने बैटल मार्च पास्ट और गृह रक्षा बैंड के ने संगीतमयी प्रस्तुति दी. 'सुरक्षित हिमाचल' थीम पर गृह रक्षा के जवानों ने आपदा प्रबंधन तकनीक को प्रदर्शित किया.
जल्द ही गृह रक्षकों के 700 पद भरे जाएंगे
इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जल्द ही गृह रक्षकों के 700 पद भरे जाएंगे. इससे विभाग के काम में कार्य कुशलता आएगी और मजबूती भी मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2023 और साल 2024 में जब हिमाचल प्रदेश में आपदा ही तब गृह रक्षों ने आगे आकर प्रभावितों तक मदद पहुंचाने का काम किया. गृह रक्षा राइजिंग डे के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने गृह रक्षकों, अग्निशमन विभाग के कर्मियों और एसडीआरएफ के काम की तारीफ की.
दो साल में चार नए अग्निशमन केंद्र की शुरुआत
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की अग्निशमन सेवाओं को सुदृढ़ करने का भी काम कर रही है. उनकी सरकार ने बीते दो सालों में नादौन, देहरा, इंदौरा और कोटखाई में चार नए अग्निशमन केंद्र स्थापित किए हैं. अग्निशमन सेवा विभाग में 240 पद सृजित किए हैं. विभाग की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए आठ अग्निशमन वाहन खरीदने को मंजूरी दी है. प्रदेश सरकार अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए हर संभव मदद दे रही है.
इसे भी पढ़ें: मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गिनवाए अपने दो साल के काम, सहयोग के लिए केंद्र का जताया आभार