Himachal HPPS Transfer List: हिमाचल सरकार ने बदले 14 HPPS अधिकारी, जानें- किसे कहां मिली जिम्मेदारी?
Himachal Pradesh HPPS Transfer: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने 14 एचपीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इनमें एक एसपी, छह एएसपी और सात डीएसपी शामिल हैं.
HPPS Officers Transfers: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने 14 एचपीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. याद तबादला आदेश सोमवार देर शाम जारी किए गए. सरकार ने एसपी सीआईडी सिक्योरिटी भागमल को कम्यूनिकेशन एंड टेक्निकल सर्विसेज शिमला लगाया है.
वहीं, एएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा कुलभूषण वर्मा को विजिलेंस मंडी, एएसपी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला भूपेंद्र सिंह नेगी को सीआईडी सिक्योरिटी शिमला, एएसपी पांचवीं आईआरबी धौलाकुआं बद्री सिंह को विजिलेंस कांगड़ा, एएसपी द्वितीय आईआरबी सकोह शिव राम चौधरी को बिलासपुर, एएसपी विजिलेंस मंडी राज कुमार को पांचवीं आईआरबी बस्सी, एएसपी बिलासपुर राजिंद्र कुमार को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा लगाया गया है. इसके साथ ही बीते दिनों डीएसपी भूपिंद्र सिंह के जारी तबादला आदेशों को रद्द किया गया है. सरकार ने चार इंस्पेक्टर भरत भूषण, निशा कुमारी, संजीव कुमार गौतम और रंजन कुमार को पदोन्नत किया है. एसी टू डीसी कुल्लू लीव रिजर्व दीप्ति मंढोत्रा को भूतपूर्व सैनिक निगम हमीरपुर के सचिव पद का कार्यभार सौंपा है.
चमन लाल को एसडीआरएफ मंडी लगाया
इसके अलावा डीएसपी लीव रिजर्व कांगड़ा राम प्रसाद जसवाल को एसडीपीओ जवाली, डीएसपी लीगल एजेंसी/रोड सेफ्टी सेल निदेशालय ट्रांसपोर्ट अमर सिंह को थर्ड आईआरबी पंडोह, डीएसपी प्रथम हिमाचल प्रदेश सशस्त्र पुलिस वाहिनी जुन्गा जतिंद्र कुमार को मुख्यालय जिला चंबा, डीएसपी प्रथम हिमाचल प्रदेश सशस्त्र पुलिस वाहिनी जुन्गा दुष्यंत सरपाल को लीगल एजेंसी/ रोड सेफ्टी सेल निदेशालय ट्रांसपोर्ट, एसडीपीओ जवाली मनोज कुमार को सैकंड आईआरबी सकोह, डीएसपी तृतीय आईआरबी पंडोह लोकेंद्र सिंह को एसडीपीओ पालमपुर और डीएसपी चौथी आईआरबी जंगलबैरी चमन लाल को एसडीआरएफ मंडी लगाया गया है.
समय-समय पर होता है अधिकारियों का ट्रांसफर
इन दिनों हिमाचल प्रदेश सरकार ने तबादलों पर रोक लगाए हुए हैं. केवल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विशेष मामलों में ही ट्रांसफर कर रहे हैं. इस बीच अधिकारियों की यह ट्रांसफर सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है. एक साथ बड़ी संख्या में अधिकारियों की ट्रांसफर अमूमन इस तरह होती ही रहती है. शनिवार देर शाम हुए अधिकारियों के ट्रांसफर लंबे थे. इनमें कई ऐसे अधिकारियों के भी ऑर्डर शामिल हैं, जो अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: Shimla: कटे-फटे कपड़े पहनकर आने वालों को अब जैन मंदिर में नहीं मिलेगी एंट्री, बाहर से करने होंगे दर्शन