HPSSC Paper Leak Update: हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कार्यालय से जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पेपर लीक मामले में हिमाचल सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने तल्ख टिप्पणी के साथ स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की फंक्शनिंग को बंद करने का फैसला लिया है. सरकार की ओर से जारी आदेशों में यह कहा गया है कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अधिकारी अपने कर्तव्य के निर्वहन में सफल नहीं रहे हैं. यही नहीं, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अधिकारियों की विश्वसनीयता पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है. सरकार ने अभ्यर्थियों के हित को देखते हुए हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की फंक्शनिंग को बंद करने का निर्णय लिया है.


ADC को लगाया आयोग में OSD 


हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की फंक्शनिंग बंद होने के बाद अब यह जिम्मेदारी जिला हमीरपुर के एडीसी को सौंपी गई है. अगले आदेशों तक हमीरपुर के एडीसी ही स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की व्यवस्था संभालेंगे. जिला हमीरपुर के अतिरिक्त जिला उपायुक्त को ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) तैनात किया गया है.


मामले की जांच के लिए SIT का भी गठन


हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग से JOA (आईटी) का पेपर लीक होने के बाद मामले में एसआईटी का भी गठन कर दिया गया है. एसआईटी की अध्यक्षता विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो के डीआईजी सिवा कुमार करेंगे. उनके साथ तीन एसपी राहुल नाथ, अंजुम आरा और बलबीर सिंह को भी एसआईटी में शामिल किया गया है. इसके अलावा चार ए.एस.पी और तीन डीएसपी के साथ इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को भी एसआईटी में का हिस्सा बनाया गया है. एसआईटी मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी.


आरोपियों को 5 दिन की रिमांड पर भेजा


इस मामले में छह आरोपियों को शनिवार को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. इसके साथ ही शुक्रवार को गुप्त सूचना मिलने पर विजिलेंस टीम ने आरोपियों के आवासों पर भी छापेमारी की. पुलिस उपाधीक्षक (विजिलेंस, मुख्यालय) कमल किशोर ने कहा कि तलाशी के दौरान नकदी और दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक सबूत बरामद किए गए. आरोपी के पास से बरामद हुआ प्रश्नपत्र एचपीएसएससी के लॉकर में रखे प्रश्नपत्र से मेल खाया है. 25 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को बाद में रद्द कर दिया गया था. विजिलेंस टीम ने दो एसप्रिंट अजय शर्मा और तनु शर्मा को भी गिरफ्तार किया है.


Himachal Pradesh News: कांग्रेस MLA हर्ष चौहान का दावा, बीजेपी ने प्रदेश पर छोड़ा 75 हजार करोड़ का कर्ज