Himachal Pradesh Fire News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) की लिफ्ट पार्किंग के नजदीक सुबह के वक्त एचआरटीसी (HRTC) बस में आग लग गई. यह बस पुजारली से शिमला यात्रियों को लेकर आ रही थी. इस बस में हादसे के वक्त करीब 20 यात्री सवार थे. जैसे ही ड्राइवर ने यात्रियों को उतारने के लिए लिफ्ट बस स्टॉप पर ब्रेक लगाई तभी बस में अचानक आग लग गई.


इसके बाद आनन-फानन में आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पहुंचकर बस में लगी आग पर काबू पाया. हालांकि, राहत भरी बात यह रही कि आग केवल बस के इंजन के हिस्से में लगी थी. ऐसे में किसी भी यात्री को इससे कोई नुकसान नहीं हुआ और बड़ा हादसा होने से टल गया. गौरतलब है कि लिफ्ट का यह भीड़भाड़ वाला इलाका है और यहां हमोशा लोगों की आवाजाही लगी रहती है. सुबह के वक्त यह भीड़ और भी ज्यादा होती है, क्योंकि यह स्कूल और ऑफिस जाने का वक्त होता है.


टल गया बड़ा हादसा
वहीं मौके पर पहुंचे हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारी देवासेन नेगी ने बताया कि यह बस साल 2012 मॉडल की है. प्राथमिक दृष्टि में लग रहा है कि बस के इंजन में स्पार्किंग होने की वजह से यह हादसा हुआ है, क्यों कि बस इतनी पुरानी भी नहीं थी. इसके बावजूद बस में आग कैसे लगी? इसकी जानकारी जुटाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे बस को कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी भी इंक्वायरी करने के बाद ही साझा की जा सकेगी. फिलहाल, राहत की बात यह है कि इसमें किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है और सभी यात्री सुरक्षित हैं.




ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Disqualified: BJP सांसद सिकंदर कुमार बोले- 'अपने स्वार्थ के लिए सत्याग्रह कर रही कांग्रेस, राहुल गांधी खुद को संविधान...'