Himachal Pradesh: दीवाली पर हिमाचल जाने वालों के लिए HRTC ने किए इंतजाम, 23 रूटों पर चलेंगी स्पेशल बसें
HRTC Special Buses: ये स्पेशल बसें 21 अक्टूबर से दिल्ली के 23 रूटों पर चलेंगी. टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. ये दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी से हिमाचल के कई शहरों के लिए चलाई जाएंगी.
Himachal Pradesh News: त्योहार नजदीक आने पर काफी बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को जाते हैं. दीपावली (Diwali 2022) का त्योहार आने में अब सिर्फ एक हफ्ते बाकी हैं. ऐसे में लोग अपने घरों की तरफ निकलने लगे हैं. जैसे जैसे त्योहार और नजदीक आएगा घर जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जाएगी. हिमाचल प्रदेश के भी काफी संख्या में लोग दिल्ली और चंडीगढ़ में रहते हैं. दीपावली को देखते हुए हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC) ने यात्री सुविधाओं के लिए स्पेशल बसों के इंतजाम किए हैं ताकि त्योहार के सीजन में राज्य के लोगों को अपने घर जाने में कोई परेशानी न हो.
ऑनलाइन बुकिंग शुरू
यात्रियों के लिए एचआरटीसी (Himachal Road Transport Corporation) इसबार स्पेशल बसें चलाएगा. ये बसें 21 अक्टूबर से दिल्ली के 23 रूटों पर चलेंगी. 22 अक्टूबर को एक रूट बढ़ाकर रूटों की कुल संख्या 24 कर दी जाएगी. इन स्पेशल बसों का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. बसें दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी से हिमाचल के कई शहरों के लिए चलाई जाएंगी. इन बसों से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. इनके लिए अब आप अभी से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. अगर आपको भी दिल्ली से अपने घर हिमाचल जाना है तो एडवांस बुकिंग का फायदा उठाकर अभी से अपना टिकट बुक कर लें.
लोगों को होगी सुविधा
इन बसों के चलने से हिमाचल जाने वाले लोगों को कई तरह की परेशानी से छुटकारा मिलेगा. वे अब कम पैसे खर्च करके अपने घर पहुंच सकेंगे. त्योहारों के सीजन में लोगों को घर जाने में काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. कई बार बसें नहीं मिलने से भी असुविधा होती है. निजी बस या गाड़ियां यात्रियों से मनमाने पैसे वसूलती हैं. निजी टैक्सी बुक करके लोग घर जाते हैं जिसमें काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं. बता दें कि इन स्पेशल बसों का समय भी ऐसा रखा गया है कि नियमित अंतराल पर उन्हें बसें मिल सकें.
Delhi: स्वाति मालीवाल के घर पर हुई तोड़फोड़ में मामले में पुलिस का एक्शन, आरोपी की हुई पहचान