Himachal Pradesh: पीएम मोदी ने मन की बात में किया किन्नौरी सेब का जिक्र, बोले- अब जल्द ड्रोन से बाजार में पहुंचेगा
Himachal Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के प्रयोग से किन्नौर का संपर्क प्रदेशभर से कट जाता है.
![Himachal Pradesh: पीएम मोदी ने मन की बात में किया किन्नौरी सेब का जिक्र, बोले- अब जल्द ड्रोन से बाजार में पहुंचेगा Himachal Pradesh In Mann Ki Baat PM Modi mentioned about bringing Kinnauri apples to market by drone ANN Himachal Pradesh: पीएम मोदी ने मन की बात में किया किन्नौरी सेब का जिक्र, बोले- अब जल्द ड्रोन से बाजार में पहुंचेगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/28/da2780004fa6b438703acec005d4de071669618709125449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 95वें संस्करण में किन्नौर में ड्रोन के जरिए पहुंचाए गए सेब का जिक्र किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा कि किन्नौर के स्वादिष्ट सेब जल्द ही ड्रोन के जरिए मार्केट तक पहुंचेंगे. पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम के दौरान तकनीक के बारे में बात कर रहे थे. मन की बात के दौरान उन्होंने कहा कि जब बात तकनीक की हो, तो ड्रोन को भूला नहीं जा सकता. पीएम मोदी ने कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है.
14 नवंबर को हुआ है सफल ट्रायल
हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में ड्रोन से सेब के यातायात का सफल परीक्षण हुआ है. जल्द ही बाजार तक ड्रोन के जरिए पहुंच सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में सुदूर जिले किन्नौर के खराब मौसम और सर्पीली सड़कों का जिक्र करते हुए ड्रोन तकनीक को बेहतरीन रास्ता बताया. पीएम मोदी ने कहा कि सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के प्रयोग से किन्नौर का संपर्क प्रदेशभर से कट जाता है. ऐसे में ड्रोन के जरिए सेब जल्दी बाजार तक पहुंचाने में मदद मिल सकेगी. 14 नवंबर को ही एक निजी कंपनी ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर ड्रोन से यातायात का सफल परीक्षण किया है. इस सफल परीक्षण के बाद किन्नौर में मटर, सेब और आलू को मुख्य सड़क तक पहुंचाने के लिए ड्रोन की मदद ली जा सकेगी.
PM मोदी ने भी कही थी ड्रोन से आलू के ढुलाई की बात
पांच अक्टूबर को बिलासपुर में एम्स के उद्घाटन के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रोन के फायदे गिनाए थे. इस दौरान उन्होंने ड्रोन नीति में किए गए बदलाव और हिमाचल प्रदेश की नई ड्रोन नीति की तारीफ करते हुए कहा था, कि ड्रोन के जरिए हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ट्रांसपोर्टेशन में क्रांति आ सकती है. उन्होंने किन्नौर के आलू को ड्रोन के जरिए ले जाने की बात भी कही थी.
शाहपुर में हिमाचल का पहला ड्रोन स्कूल
भविष्य में ड्रोन की संभावनाओं को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने 13 मार्च, 2022 को ही शाहपुर आईटीआई में ड्रोन स्कूल की शुरुआत की है.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कृषि के क्षेत्र में ड्रोन की भूमिका को बढ़ाने के लिए यहां युवाओं को ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रदेश में प्राथमिक स्तर पर चार नए ड्रोन स्कूल खोलने की भी तैयारी की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)