Himachal Tourism: विश्व भर में हिमाचल प्रदेश की पहचान पर्यटन राज्य के रूप में है. हिमाचल को खूबसूरत पहाड़, शांत वातावरण और यहां के ईमानदार लोगों के लिए जाना जाता है. बीते दिनों हुई बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश में जमकर तबाही हुई. इस तबाही ने हर किसी को डरा कर रख दिया. प्रदेश भर में व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई. इसकी वजह से प्रदेश का पर्यटन कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित हुआ, लेकिन अब हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है. धीरे-धीरे प्रदेश में के पर्यटन स्थलों पर चहलकदमी बढ़ाने भी लगी है. अगर आप भी कम बजट में पहाड़ों का दीदार करना चाहते हैं, तो यह वक्त सबसे बेहतरीन है. इन दिनों हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थलों में होटल मालिक भी भारी छूट दे रहे हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के पर्यटन निगम के होटल में भी 15 सितंबर तक छूट दी जा रही है.
पूरी तरह सुरक्षित है हिमाचल
हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है. हिमाचल प्रदेश सरकार पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. शिमला, कांगड़ा घाटी, धर्मशाला, मैक्लोडगंज, पालमपुर, डलहौजी, खज्जियार और चम्बा के घूमने के लिए भी सड़क खुली है. पर्यटक इस सीजन में राज्य के ज्यादातर होटलों में विशेष छूट की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं. अमित कश्यप ने बताया कि पर्यटक कसौली, शिमला, चायल, नारकंडा और किन्नौर जैसी खूबसूरत जगह पर घूम सकते हैं. इन पर्यटन गंतव्यों के लिए सड़क खुली है और कोई भी इन गंतव्यों की सुरक्षित यात्रा कर सकता है.
हिमाचल में हवाई कनेक्टिविटी भी उपलब्ध
हिमाचल में शिमला से धर्मशाला के लिए हवाई कनेक्टिविटी भी सुचारू रूप से कम कर रही है. प्रदेश सरकार शिमला से धर्मशाला के लिए हवाई सेवा दे रही है. इसके अलावा दिल्ली से शिमला और शिमला से धर्मशाला के लिए भी हर रोज फ्लाइट उपलब्ध हैं. शिमला-धर्मशाला-शिमला की सभी सीटों के किराए पर सरकार सब्सिडी भी दे रही है. इस रूट पर कुल किराया प्रतिशत तीन हजार रुपए किराया निर्धारित किया गया है.
पर्यटन कारोबार से जुड़ा है लाखों लोगों का रोजगार
पर्यटन उद्योग हिमाचल प्रदेश में रोजगार का एक बड़ा साधन है. मौजूदा वक्त में 4 हजार 297 होटल और 3 हजार 733 होम स्टे यूनिट काम कर रहे हैं. इसके अलावा करीब 907 रेस्टोरेंट हैं. प्रदेश में करीब 4 हजार 705 ट्रेवल एजेंसियां हैं, जो यहां के लोगों को रोजगार देती हैं. इसके अलावा करीब 1 हजार 136 फोटोग्राफर और 195 टूरिस्ट गाइड रजिस्ट्रड हैं. प्रदेश में प्रत्यक्ष रूप से करीब दो लाख लोग पर्यटन संबंधी रोजगार से जुड़े हुए हैं, जो कुल रोजगार का करीब 3.89 फीसदी है. इसके अलावा प्रदेश में पैदा होने वाले अप्रत्यक्ष रोजगार में पर्यटन का हिस्सा करीब 10.53 फीसदी है. इस तरह कुल रोजगार का करीब 14.42% हिस्सा पर्यटन से हिमाचल में मिलता है. साफ है कि पर्यटन प्रभावित होने से हजारों परिवार प्रभावित हुए, लेकिन अब काम पटरी पर लौटता नजर आ रहा है.