Himachal Pradesh Politics: 'नींव को हिलाने की कवायद करते रहो तुम, गिरी इमारत को फिर उठाने का दम रखता हूं.' नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने शायराना अंदाज में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) को घेरने की कोशिश की. दरअसल, सदन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आमने-सामने नजर आए. नेता प्रतिपक्ष ने सदन में कहा कि यह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का पहला बजट था. ऐसे में उन्हें बजट समझने में कुछ परेशानी हुई. मुख्यमंत्री व्यवस्था परिवर्तन की बात कर रहे हैं, लेकिन हर जगह अव्यवस्था का आलम है.


नेता प्रतिपक्ष ने तंज करते हुए कहा कि, कुछ ज्योतिष कह रहे हैं कि सरकार का गठन अस्थिर नक्षत्र में हुआ है. ऐसे में यह पता नहीं कि सरकार कब तक चल सकेगी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें लगा था कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी उनकी तरह सहज और सरल स्वभाव के हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. नेता प्रतिपक्ष ने तंज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पर भी सत्ता के सुरूर का असर नजर आ रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार में सिर्फ बंद, बंद और बंद सुनकर कान पक गए हैं. जनता ने तो पूछना शुरू कर दिया है कि आखिर यह सरकार कब बंद होगी. नेता प्रतिपक्ष ने पूर्व सरकार के वक्त शुरू की गई योजनाओं के बजट को लेकर भी सवाल किए.


पूरे पांच साल चलेगी हमारी सरकार- सुक्खू
इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हमने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को 1 घंटे 22 मिनट तक बोलने का वक्त दिया. यही असल व्यवस्था परिवर्तन है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिम केयर, सहारा और अन्य योजनाएं बंद नहीं की जाएंगी. योजनाओं के लिए किसी तरह पैसे की कोई कमी नहीं होगी. अस्थिर नक्षत्र के दौरान बनी सरकार के हमले पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जनता ने हमें पांच साल के लिए चुना है और हम पूरे पांच साल तक रहेंगे. इसके लिए किसी को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है.



ये भी पढ़ें- Success Story: जानलेवा कैंसर भी नहीं तोड़ सका HAS अधिकारी शिल्पी बेक्टा के हौसले, हर किसी के लिए प्रेरणादायक है कहानी