Himachal Paper Leak: हिमाचल में JOA IT का पेपर परीक्षा से पहले लीक, HPSSC की कर्मचारी समेत तीन लोग गिरफ्तार
JOA IT Paper Leak: जेओए आईटी पोस्ट कोड 965 की परीक्षा का पेपर ढाई लाख रुपए में बेचा जा रहा था. विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया.
Himachal Pradesh JOA IT Question Paper Leak: हिमाचल प्रदेश में जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी (जेओए आईटी) पोस्ट कोड 965 का पेपर लीक हो गया है. जेओए आईटी पोस्ट कोड 965 की परीक्षा 25 दिसंबर को जिला और मंडल स्तर पर होनी थी. हिमाचल प्रदेश विजिलेंस (HP Vigilance) को शिकायत मिली कि जेओए आईटी पोस्ट कोड 965 का पेपर ढाई लाख रुपए में बेचा जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, दलाल संजय उर्फ संजीव ने पेपर बिक्री के लिए शिकायतकर्ता से संपर्क साधा था.
पेपर लीक मामले में तीन लोग गिरफ्तार
दलाल संजय उर्फ संजीव ने शिकायतकर्ता को एनआईटी हमीरपुर से उमा आजाद के घर पर ले गया. उमा आजाद हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) की सीक्रेसी ब्रांच में सीनियर सुपरिटेंडेंट के पद पर तैनात है. सरकारी कर्मचारी उमा आजाद ने बेटे निखिल आजाद के साथ प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए. घात लगाए बैठी विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उमा आजाद, निखिल आजाद और दलाल संजय उर्फ संजीव को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दो अन्य अभ्यर्थियों ने भी संजीव को ऑनलाइन माध्यम से प्रश्न पत्र के लिए पेमेंट की है. जेओए आईटी पोस्ट कोड 965 की परीक्षा पेपर ढाई लाख रुपए में बेचा जा रहा था.
कर्मचारी चयन आयोग ने रद्द की परीक्षा
प्रश्न पत्र लीक होने के बाद जेओए आईटी पोस्ट कोड 965 की 25 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की ओर से प्रेस नोट जारी कर अभ्यर्थियों को सूचना दे दी गई है. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने कहा है कि परीक्षा की नई तारीख का एलान किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र ने परीक्षा रद्द करने की पुष्टि की है.