Himachal Pradesh: बारिश-भूस्खलन से 41 लोगों की मौत, कालका-शिमला रेलवे ट्रैक बहा, अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी
Himachal Pradesh Rain: हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कहीं मकान ढह रहा है तो कहीं बादल फट रहे हैं. अब तक 30 के करीब लोगों की जानें भी जा चुकी हैं.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बारिश के कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां एक रेलवे ट्रैक (Railway Track) ही बह गया. सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जुतोग और समर हिल रेलवे स्टेशन के बीच कालका-शिमला रेलवे ट्रैक बह गया है. इसके कारण कंडाघाट-शिमला के बीच ट्रेनों की आवाजाही रद्द है. बता दें कि हिमचाल में बारिश (Rain) के कारण हुई घटनाओं में अब तक 41 लोगों की मौत हो गई है, मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है. सीएमओ ने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है.
पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में बारिश हुई है. जबकि अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है और 15 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी की हिमाचल इकाई के उप-निदेशक बुई लाल ने बताया कि चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन, शिमला, सिरमौर और हमीरपुर के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
सीएम सुखविंद सिंह सुक्खू ने दी यह जानकारी
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बारिश के कारण जानमाल के हुए नुकसान की जानकारी देते हुए बताया, ''समर हिल में चार शवों की पुष्टि हुई है और मलबे के अंदर 2-3 लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है. शिमला के आसपास के इलाकों से कुल 8 शव निकाले गए हैं. मेरा मानना है कि दबे हुए लोगों की संख्या को देखते हुए हम मरने वालों की संख्या के बारे में नहीं कह सकते. हम उनकी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं.''
अमित शाह ने जताया दुख
उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से लोगों की मौत पर दुख जताया और कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मचारी स्थानीय प्रशासन के साथ राहत और बचाव कार्यों में जुटे हैं. अमित शाह ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स (पहले ट्विटर)’ पर पोस्ट किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा और भूस्खलन से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. एनडीआरएफ की टीम स्थानीय प्रशासन के साथ राहत और बचाव कार्यों में लगी हैं.'' अमित शाह ने कहा, ‘‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दु:ख सहने की शक्ति दें. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’