Shimla News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से ताल्लुक रखने वाले कर्नाटक (Karnatka) के डीजीपी प्रवीण सूद (Praveen Sood) को सीबीआई (CBI) का डॉयरेक्टर बनाया गया है. आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद का जन्म हिमाचल प्रदेश के परागपुर में हुआ है. हालांकि उनकी शिक्षा दिल्ली में ही हुई है. उनके पिता दिल्ली में सरकारी सेवा रहे हैं. प्रवीण सूद के परिवार में दो बेटियां हैं. वह सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 25 मई को पूरा हो जाएगा. 


नव नियुक्त सीबीआई डायरेक्टर प्रवीण सूद की परागपुर में प्रवीण सूद के पूर्वजों की निहालू मल पूर्ण चंद नाम से बिजनेस फर्म थी. इस फर्म का साल 1890 में शिमला में भी वर्चस्व था. सीबीआई के डायरेक्टर पद पर बैठने वाले प्रवीण सूद दूसरे हिमाचली हैं. इससे पहले हिमाचल कैडर के ही अश्विनी कुमार भी CBI के डायरेक्टर रहे हैं. वे सिरमौर जिले के रहने वाले थे. बाद में अश्वनी शर्मा नागालैंड और मिजोरम के राज्यपाल भी बने.


पुलिस विभाग में प्रवीण सूद दे चुके हैं कई पदों पर सेवायें 


साल 1986 में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित होने से पहले उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की थी. प्रवीण सूद कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं. साल 1989 में सूद मैसूर के सहायक पुलिस अधीक्षक बने और फिर इसके बाद अधीक्षक बेल्लारी और रायचूर में काम किया. इसके बाद उन्हें बेंगलुरु शहर का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया था.


राष्ट्रपति से मिल चुका है पुलिस पदक सम्मान


साल 1999 में प्रवीण सूद मॉरीशस में पुलिस सलाहकार रहे. साल 2004 से साल 2007 तक वे मैसूर शहर के पुलिस आयुक्त रहे हैं. साल 2011 तक बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के रूप में काम किया. साल 1996 में सेवा में उत्कृष्टता के लिए उन्हें सीएम स्वर्ण पदक, साल 2002 में पुलिस पदक सम्मान से नवाजा गया. उनकी पुलिस पद रहते हुए उनकी मेहनत, ईमानदारी और जन सेवा में उनके योगदान को देखकर साल 2011 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति की ओर से पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. है.


ये भी पढ़ें: The Kerala Story पर पूर्व CM शांता कुमार बोले- 'भारतीयता के खिलाफ रची जा रही साजिश से डायरेक्टर...'