Himachal Pradesh News: हिमाचल बीजेपी में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का कार्यक्रम लगभग पूरा हो चुका है. जिला ऊना के अलावा सभी अन्य 16 संगठनात्मक जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है. सोमवार को जिला शिमला को भी नया अध्यक्ष मिल गया. जिला शिमला का बीजेपी अध्यक्ष चुने जाने के बाद केशव चौहान बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के पास पहुंचे.


 इस दौरान बीजेपी के आला नेता भी मौजूद रहे. जिला शिमला की कमान युवा नेता केशव चौहान को सौंपी गई है. अब केशव के कंधों पर बीजेपी के रथ को विजय की तरफ मोड़ने की चुनौती होगी. फिलहाल बीजेपी के संगठनात्मक जिला शिमला के तहत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक हैं.


संघ से लेकर संगठन तक का मिला साथ


केशव चौहान को संघ से लेकर संगठन तक की पसंद बताया जा रहा है. चौहान संगठन मंत्री और हिमाचल बीजेपी के अन्य आला नेताओं की पहली पसंद बताए जा रहे हैं. जिला शिमला अध्यक्ष बनने के बाद केशव चौहान ने आलाकमान का आभार व्यक्त किया.


उन्होंने कहा कि उनके कंधों पर पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. वह भारतीय जनता पार्टी को जिला शिमला के तहत आने वाली सभी सीटों पर जीत दिलाने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि शिमला बीजेपी में गुटबाजी की बात कही जाती है, जिसमें वास्तविकता नहीं है. वे आला नेताओं के सहयोग से सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. इस मौके पर पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और शिमला संसदीय क्षेत्र सह प्रभारी संजय सूद ने भी केशव चौहान को शुभकामनाएं दी.


जिला किन्नौर में यशवंत सिंह मंजू बने अध्यक्ष 


जिला शिमला के साथ आज अन्य छह संगठनात्मक जिलों को भी नए अध्यक्ष मिले हैं. बीजेपी के संगठन के चुनाव अधिकारी डॉ. राजीव भारद्वाज ने बताया कि बीजेपी के 17 संगठनात्मक जिलों में से 16 जिलो में जिला अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया चल रही है. रविवार को नौ जिलों में जिलाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुने गए थे.


 सात जिलों में सर्वसम्मति से सोमवार को जिला अध्यक्ष निर्वाचित किए गए. इनमें जिला शिमला से केशव चौहान के अलावा जिला किन्नौर में यशवंत सिंह मंजू, जिला कांगड़ा में सचिन शर्मा, जिला बिलासपुर में कृष्ण लाल चंदेल, जिला हमीरपुर में राकेश ठाकुर , जिला नूरपुर में राजेश काका और जिला महासू में अरुण फालटा अध्यक्ष बने हैं.


से भी पढ़ें: Watch: शिमला के नारकंडा में भारी बर्फबारी, ट्रैफिक करना पड़ा डाइवर्ट, फिर खिल उठे बागवानों के चेहरे