Himachal Pradesh Kullu-Dharamshala Flight: हिमाचल प्रदेश में चुनाव आचार संहिता के बीच पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के आह्वान पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने दिल्ली से धर्मशाला और कुल्लू के लिए हवाई उड़ान की मंजूरी दे दी है. चुनाव आचार संहिता की वजह से शुरू होने जा रही यह उड़ान रुक गई थी. इससे पहले 26 सितंबर को दिल्ली से शिमला कुल्लू और धर्मशाला के लिए उड़ान शुरू होनी थी. एलाइंस एयर ने शिमला के लिए तो उड़ान शुरू कर दी, लेकिन कुल्लू और धर्मशाला के लिए उड़ान शुरू नहीं हो सकी थी. इसके बाद चुनाव के चलते प्रदेश में आचार संहिता लग गई और कुल्लू-धर्मशाला के लिए फ्लाइट शुरू नहीं हो सकी. ऐसे में पर्यटन निगम ने चुनाव आचार संहिता के चलते केंद्रीय चुनाव आयोग से इसकी अनुमति मांगी थी.


दिसंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती है उड़ान


केंद्रीय चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद एलाइंस एयर दिसंबर के पहले हफ्ते में धर्मशाला और कुल्लू के लिए उड़ान शुरू कर सकती है. उड़ान शुरू होने से हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबार को पंख लगेंगे. दिल्ली-शिमला के बीच चल रही फ्लाइट से भी रोजाना कई यात्री सफर कर रहे हैं. इससे दिल्ली से शिमला पहुंचना भी आसान हुआ है. खास बात यह है कि उड़ान योजना के तहत 50 फीसदी सीटों का किराया भी बेहद कम है.


साल 2020 में कोरोना की वजह से बंद हुई थी फ्लाइट


साल 2020 में देश भारत भर में कोरोना की वजह से पैदा हुए संकट के चलते यह फ्लाइट बंद कर दी गई थी. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने कई बैठकों के बाद एलाइंस एयर के साथ मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग साइन कर एक बार फिर सितंबर महीने से इन उड़ान को शुरू किया है. दिसंबर महीने के पहले हफ्ते से धर्मशाला और कुल्लू के लिए शुरू होने वाली उड़ान से प्रदेश की आर्थिकी को सीधा फायदा मिलेगा. गौरतलब है कि शिमला, धर्मशाला और कुल्लू हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल हैं.


Himachal Pradesh: हिमाचल के 6000 से ज्यादा स्कूलों में छात्रों की संख्या 20 से भी कम, पढ़ें चौंकाने वाली रिपोर्ट