Water Froze In Lahaul Spiti: बर्फबारी को आमतौर पर सिर्फ खूबसूरती के साथ जोड़कर देखा जाता है. पर्यटक बेसब्री से बर्फबारी का इंतजार करते हैं. हालांकि, बर्फबारी अपने साथ आफत भी लेकर आती है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में तापमान माइनस 20 डिग्री तक पहुंच चुका है. हालात यह है कि ठंड की वजह से पानी के स्रोत जम चुके हैं. लोगों को पीने के पानी का जुटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. काजा (Kaza) के सहायक जनसंपर्क अधिकारी अजय बनियाल (Ajay Baniyal) ने बताया है कि जिला लाहौल स्पीति के काजा में तापमान माइनस 20 डिग्री तक पहुंच चुका है.


अजय बनियाल ने बताया कि जल शक्ति विभाग के कर्मचारी आम जनता को पानी मुहैया कराने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. घर पर पानी के कनेक्शन के लिए लगी पाइप भारी ठंड की वजह से जाम हो चुकी है. जल शक्ति विभाग के कर्मचारी पानी के स्रोत से पानी मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं. जल स्रोत से पाइप के जरिए पानी पहुंचाना भी आसान काम नहीं है. ठंड की वजह से प्लास्टिक की वैकल्पिक पानी की पाइप जाम हो चुकी है.


पानी पहुंचाने के लिए ली जा रही आग की मदद


कर्मचारी आग का सहारा लेकर पानी की आपूर्ति बहाल करने की कोशिश में लगे हुए हैं. पानी पहुंचाने की कोशिश करते हुए काजा के जल शक्ति विभाग कर्मचारियों का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कर्मचारी माइनस डिग्री तापमान में भी अपने हौसले पस्त नहीं होने दे रहे. कड़ी मेहनत के साथ आम जनता को पानी मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है.



एडीसी ने की जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों की सराहना


काजा के एडीसी अभिषेक वर्मा ने जल शक्ति विभाग के इन कर्मचारियों की मेहनत को सराहा है. अभिषेक वर्मा ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में जल शक्ति विभाग के कर्मचारी कड़ी मेहनत से काम कर रहे हैं. एडीसी काजा ने जल शक्ति विभाग के एसडीओ बुद्धि चंद के नेतृत्व में विभाग कर्मी थुप्तन, सोनम, सुनील और हिशे डोलमा के इस काम की सराहना की है. उन्होंने भविष्य में भी कर्मचारियों को इसी जज्बे के साथ काम करते रहने का आग्रह किया है.


यह भी पढ़ें- Watch: भावुक होकर क्यों रो पड़ीं हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की मां? देखें वीडियो