Himachal: पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर कांग्रेस के...' CM सुक्खू की BJP कार्यकर्ताओं से अपील
Himachal Lok Sabha Chunav 2024: हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर कांग्रेस के ईमानदार उम्मीदवारों को वोट दें.
Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. यहां सभी चार सीट पर लोकसभा चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अलग-अलग इलाकों में जाकर लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस के बिकाऊ विधायकों ने बीजेपी का कमल ही खरीद लिया.
सीएम सुक्खू ने कहा कि वह खुद तो बिके, बीजेपी के ईमानदार कार्यकर्ताओं के लिए विचित्र स्थिति उत्पन्न कर लिए. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर कांग्रेस के ईमानदार उम्मीदवारों को वोट दें.
सीएम सुक्खू का बीजेपी प्रत्याशियों पर निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो विधायक कांग्रेस के नहीं हुए, वे बीजेपी के भी नहीं होंगे. बिके हुए विधायक बीजेपी को भी धोखा देंगे. इनकी फितरत धोखेबाजी की है. बीजेपी की राजनीतिक मंडी में इन्होंने अपनी बोली लगाई है. धर्मशाला का बिका हुआ विधायक सरगना होने के साथ सबसे बड़ा भू माफिया है. धर्मशाला के पूर्व विधायक ने 14 महीने तक अपना फोन और घर के दरवाजे बंद रखे. किसी के सुख दुःख में शामिल नहीं हुए. अब घर-घर जाकर रो रहे हैं. लोगों से मिन्नतें कर रहे हैं, लेकिन रोना धोना काम नहीं आएगा.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि लोगों ने धनबल की राजनीति को हराने का मन बना लिया है. गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में मंडी हमीरपुर कांगड़ा और शिमला संसदीय क्षेत्र में चुनाव होना है. इसके अलावा धर्मशाला, लाहौल स्पीति, कुटलैहड़, गगरेट, बड़सर और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहे हैं.
साल 2024 में हिमाचल के मतदाताओं की संख्या
कुल मतदाता- 57 लाख 11 हजार 969
पुरुष मतदाता- 28 लाख 48 हजार 301
पुरुष सर्विस वोटर- 64 हजार 749
महिला मतदाता- 27 लाख 97 हजार 209
महिला सर्विस वोटर- 1 हजार 641
कुल सर्विस वोटर- 66 हजार 390
तृतीय लिंग मतदाता- 35
किस संसदीय क्षेत्र में कितने वोटर?
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या- 15 लाख 24 हजार 032
मंडी संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या- 13 लाख 37 हजार 173
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र मतदाताओं की संख्या- 14 लाख 56 हजार 099
शिमला संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या- 13 लाख 54 हजार 665
ये भी पढ़ें- हिमाचल में क्या है वोटिंग बढ़ाने के लिए EC का महाप्लान, कैसे पोलिंग बूथ तक पहुंचेंगे 57.11 लाख वोटर?