Lok Sabha Election 2024 Schedule: हिमाचल प्रदेश में चुनाव का आगाज हो गया है. हिमाचल प्रदेश की सभी 4 लोकसभा सीटों के लिए चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में एक चरण में एक जून चुनाव कराने का फैसला किया है. वोटों की गिनती चार जून को होगी.


मतदान से पहले चुनाव प्रचार करने वाले उम्मीदवारों पर चुनाव आयोग की पैनी नजर होगी. चुनाव के वक्त मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे साथ ही वोटर्स की सुविधा का भी ख्याल रखा जाएगा ताकि वो अपने मताधिकारी का इस्तेमाल कर सकें. 




हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर


हिमाचल में मौजूदा वक्त में कांग्रेस की सरकार है. अभी सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के सीएम हैं. हिमाचल में लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी ने हमीरपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर भरोसा जताया है. अनुराग ठाकुर यहां से पांचवीं बार मैदान में उतरेहैं. इसके साथ ही शिमला से मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था.


साल 2019 के नतीजे क्या थे?


हिमाचल प्रदेश में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को शानदार जीत हासिल हुई थी. राज्य में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी 4-0 से जीत दर्ज की थी. हालांकि बाद में मंडी लोकसभा सीट से सांसद रामस्वरूप शर्मा का निधन होने के बाद उपचुनाव कराया गया था, जिसमें कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. मंडी से कांग्रेस की प्रतिभा सिंह को जीत मिली थी. यानी हिमाचल में अभी तीन सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, जबकि 1 सीट पर कांग्रेस के खाते में है.