हिमाचल में इंडिया गठबंधन ने बढ़ाई सक्रियता, बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का किया दावा
Himachal Lok Sabha Election: हिमाचल में शिक्षा मंत्री ने किसानों की आय दोगुना करने के वादे पर केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के फैसले से बागवानों को नुकसान हो रहा है.
Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंडिया गठबंधन की सक्रियता बढ़ गयी है. बुधवार को इंडिया गठबंधन ने संयुक्त प्रेसवार्ता में बीजेपी और एनडीए को निशाने पर लिया.
इंडिया गठबंधन के नेताओं ने एनडीए पर देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने और जनता से किए वायदों को पूरा न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'पांच चरणों की वोटिंग के बाद देश का माहौल इंडिया एलाइंस के पक्ष में बन गया है. मतदाता प्रदेश में सरकारों को अस्थिर करने वाली बीजेपी को जवाब दे रहे हैं. देश में परिवर्तन का माहौल बन चुका है.'
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सिस्ट और आम आदमी पार्टी शामिल हैं. दोनों पार्टियों ने चुनावी रण में प्रत्याशियों को नहीं उतारा है. हिमाचल की सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि संविधान और धर्मनिरपेक्षता में भरोसा रखने वाले प्रगतिशील दल बीजेपी के खिलाफ एक साथ आए हैं. उन्होंने कहा कि अब तक हुए मतदान में इंडिया गठबंधन को निर्णायक बढ़त हासिल हुई है.
इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेसवार्ता
शिक्षा मंत्री ने किसानों की आय दोगुना करने के वादे पर केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने एप्पल इंपोर्ट ड्यूटी घटाकर 50 फीसदी कर दी. अब सेब करीब 44 देशों से आयात हो रहा है. इंपोर्ट ड्यूटी कम करने का सीधा नुकसान हिमाचल प्रदेश के बागवानों को हो रहा है. रोहित ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार ने प्रदेश के एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना देने का काम किया.
BJP को सत्ता से बाहर करने का दावा
सीपीआईएम नेता और पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि जनसंघ के जमाने से बीजेपी ने हिमाचल के स्टेटहुड का विरोध किया. आज भी बीजेपी और हिमाचल प्रदेश के बीच समन्वय नहीं दिखता है. उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने हिमाचल के स्रोतों पर ग्रहण लगाने का काम किया है.
पांच चरणों की वोटिंग के बाद देश में परिवर्तन की हवा बन गई है. प्रदेश सरकारों को अस्थिर करने वाली बीजेपी को मतदाता जवाब दे रहे हैं.' सिंघा ने आरोप लगाया कि बीजेपी दलित आरक्षण को खत्म करना चाहती है. उन्होंने कहा कि एनडीए हिमाचल और दलित विरोधी है. लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देंगे.