Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को लोकसभा के चुनाव हैं. चार लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट का काम पूरा कर लिया है. हिमाचल प्रदेश में कुल 57 लाख 11 हजार 969 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसी साल 5 जनवरी के बाद मतदाताओं की यह संख्या 89 हजार 212 ज्यादा है.
हिमाचल प्रदेश के राज्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया है कि अब राज्य में कुल 56 लाख 45 हजार 579 सामान्य मतदाता हैं. इनमें 28 लाख 48 हजार 326 पुरुष, 27 लाख 97 हजार 218 महिलाएं और 35 ट्रांसजेंडर मतदाताओं के अलावा 66 हजार 390 सर्विस मतदाता भी शामिल हैं.
राज्य में 57 हजार 775 दिव्यांग मतदाता
हिमाचल प्रदेश में साल 2019 में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 37 हजार 852 थी, जो अब बढ़कर 57 हजार 775 हो गई है. इस दौरान 52.63 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. इस अवधि के दौरान कुल मतदाताओं में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 0.71 फीसदी से बढ़कर 1.01 फीसदी हो गई है. राज्य के कुल जनसंख्या लिंगानुपात के मुकाबले साल 2019 में 976 की तुलना में मतदाताओं का लिंगानुपात 980 था, जो अब बढ़कर 982 हो गया है.
18-19 साल की आयु वर्ग वोटर्स की ये है संख्या
इसके अलावा 18 से 19 साल की आयु वर्ग के मतदाताओं में साल 2019 की तुलना में 19 हजार 285 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. साल 2019 में इस आयु वर्ग के 1 लाख 52 हजार 390 मतदाता थे. इस बार लोकसभा चुनाव में 18 से 19 साल की आयु वर्ग के मतदाता बढ़कर 1 लाख 71 हजार 675 हो गए हैं. कुल मतदाताओं की तुलना में इस आयु वर्ग के मतदाताओें की संख्या साल 2019 में 2.8 फीसदी थी, जबकि अब यह फीसदी बढ़कर 3.10 हो गई है.
सौ साल से ज्यादा की उम्र के 1254 मतदाता
साल 2019 में कुल 53 लाख 30 हजार 154 मतदाताओं के मुकाबले, इस साल 3 लाख 81 हजार 815 मतदाताओं की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो 7.16 फीसदी ज्यादा है. हिमाचल प्रदेश में 1 हजार 254 ऐसे मतदाता भी हैं, जिनकी उम्र सौ साल से ज्यादा है. प्रदेश में 60 हजार 835 मतदाता 85 साल की उम्र से ज्यादा हैं. हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होगा और 4 जून को नतीजे आएंगे. इस बार 37 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें: MP Weather Forecast: एमपी में गर्मी का सितम जारी, दतिया रहा सबसे गर्म, IMD ने जारी किया लू का अलर्ट