Himachal Pradesh Lok Sabha Chunav 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं. 1 जून को मतदान के बाद 4 जून को परिणाम आएंगे. 16 मार्च को देश ने लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही देश और प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू है. इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग भी लगातार एक्शन में नजर आ रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया है कि राज्य आबकारी विभाग और पुलिस विभाग लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई कर रहा है.
हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव और उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस और आयकर विभाग ने 7 करोड़ 85 लाख 51 हजार 662 रुपये की अवैध शराब, नकदी और आभूषण जब्त किए गए हैं. राज्य आबकारी और कराधान, पुलिस और अन्य विभागों ने 5.51 करोड़ रुपये की 3 लाख 81 हजार 343 लीटर शराब जब्त की है.
64.18 लाख की 32 किलोग्राम चरस पकड़ी
हिमाचल प्रदेश में पुलिस विभाग ने अब तक 64.18 लाख रुपये की 32 किलोग्राम चरस, 1.03 करोड़ रुपये कीमत की 1.47 किलोग्राम हेरोइन और 25 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की है. अब तक लगभग 3.35 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण भी जब्त किए हैं.
सख्ती से हो रहा चुनाव आचार संहिता का पालन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर राज्य में सख्ती से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि आम नागरिक भी राज्य में व्यवस्था बनाए रखने में भरपूर सहयोग दे रहे हैं. आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी हुई शिकायतें भी आयोग को मिल रही हैं. 16 मार्च से अब तक मिली 24 शिकायतों का निपटारा किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने 29 शिकायतों को सही न पाए जाने की वजह से खारिज भी किया है. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग इस और ध्यान दे रहा है कि समय पर सभी समस्याओं का समाधान किया जा सके, ताकि प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो.
हिमाचल में चुनाव का शेड्यूल
• अधिसूचना जारी करने की तारीख- 07-05-2024 (मंगलवार)
• नामांकन करने की आखिरी तारीख- 14-05-2024 (मंगलवार)
• नामांकन पत्रों की जांच की तारीख- 15-05-2024 (बुधवार)
• नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख- 17-05-2024 (शुक्रवार)
• मतदान की तारीख- 01-06-2024 (शनिवार)
• मतगणना की तारीख- 04-06-2024 (मंगलवार)
• चुनाव समाप्त होने की तारीख- 06-06-2024 (वीरवार)
ये भी पढ़ें- UPSC Success Story: सफाई ठेकेदार की बेटी तरुणा ने पास की यूपीएससी परीक्षा, पहले अटैम्प्ट में हासिल की 203 रैंक