Himachal: चुनाव आचार संहिता के बीच एक्शन में पुलिस, करोड़ों के नशीले पदार्थ और अवैध शराब जब्त
Lok Sabha Election: चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद हिमाचल प्रदेश की पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में 234 और एक्साइज एक्ट में 655 मामले दर्ज किए गए हैं.
Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद हिमाचल पुलिस का एक्शन जारी है. चुनाव को प्रभावित करने के लिए लाये जा रहे अवैध शराब, ड्रग्स और धन पर एजेंसियों की मदद से ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. जांच में अब तक करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थ और अवैध शराब जब्त की गयी है.
पुलिस ने 1 करोड़ 95 लाख 48 हजार 016 रुपये के नशीले पदार्थ और 1 करोड़ 28 लाख 14 हजार 284 रुपये की अवैध शराब बरामद की है. 34.65 किलोग्राम चरस, 1528.74 ग्राम हेरोइन, 28 हजार 170 नशीली दवा, 1 लाख 52 हजार 996 अफीम के पौधे, 47.47 ग्राम गांजा और 6.09 ग्राम स्मैक भी बरामद हुए हैं.
चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद एक्शन में पुलिस
नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में 234 और एक्साइज एक्ट में 655 मामले दर्ज किए गए हैं. 21807.907 लीटर देसी शराब, 5121.935 लीटर अंग्रेजी शराब, 1372.055 लीटर अवैध शराब और 1 हजार 059 लीटर बीयर को पुलिस ने जब्त किया है. 24 लाख 76 हजार 365 कैश और 10 लाख 75 हजार 760 की अन्य बहुमूल्य वस्तुएं भी बरामद की गयी हैं. एनडीपीएस एक्ट के तहत 17 मार्च से लेकर 21 अप्रैल तक बद्दी में 11, बिलासपुर में 26, चंबा में 9, हमीरपुर में 9, कांगड़ा में 11, नूरपुर में 9, किन्नौर में 12, कुल्लू में 47, मंडी में 32, शिमला में 31, सिरमौर में 14, सोलन में 6 और ऊना में 17 मामले दर्ज किए गए हैं.
करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थ और अवैध शराब जब्त
एक्साइज एक्ट के मामले बद्दी में 35, बिलासपुर में 43, चंबा में 83, हमीरपुर में 18, कांगड़ा में 83, नूरपुर में 54, किन्नौर में 47, कुल्लू में 49, लाहौल स्पीति में 11, मंडी में 88 शिमला में 69, सिरमौर में 30, सोलन में 22 और ऊना में 23 दर्ज किये गये. पुलिस ने अब तक 1 करोड़ 95 लाख 48 हजार 016 रुपये के ड्रग्स, 1 करोड़ 28 लाख 14 हजार 284 रुपये की अवैध शराब, 10 लाख 75 हजार 760 रुपये का अवैध सोना और 24 लाख 76 हजार 365 रुपये की नकदी जब्त की है. इस तरह हिमाचल पुलिस अब तक 3 करोड़ 59 लाख 14 हजार 455 रुपये की जब्ती करने में सफल रही है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर सातवें और आखिरी चरण यानी 1 जून को वोटिंग होगी.
'BJP ने बिके हुए विधायकों को दिया टिकट, अब कांग्रेस की चिंता क्यों?' CM सुक्खू ने किया सवाल