'ईमान बेचने वाले नेताओं को जनता सिखाएगी सबक', CM सुक्खू का पार्टी से बगावत करने वालों पर निशाना
Himachal Pradesh: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 1 जून को जनता बगावत करने वाले नेताओं को सबक सिखाएगी. उन्होंने चार लोकसभा के साथ छह विधानसभा सीट के उपचुनाव पर जीत का दावा किया.
Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल की जनता 45 दिन बाद जनता लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेगी. उन्होंने कहा कि जब वे हिमाचल प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुए, तब उन्हें कंगाल अर्थव्यवस्था मिली.
उन्होंने कहा कि भाजपा के कुप्रबंधन की वजह से प्रदेश के ऐसे हालात रहे. उन्होंने कहा कि सरकार में आने के बाद उन्होंने प्रदेश के लिए 2 हजार 200 करोड़ रुपए का राजस्व पैदा किया. उन्होंने कहा कि आर्थिक चुनौती के बाद उन्हें सदी की सबसे बड़ी आपदा की वजह से चुनौती मिली. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने आपदा प्रभावितों के लिए 4 हजार 500 करोड़ रुपए का विशेष राहत जारी किया, लेकिन आपदा के दौरान केंद्र सरकार ने हिमाचल की कोई मदद नहीं की.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 1 जून को जनता जब वोट डालने जाएगी, तो यह वोट बिकने वाले बागी विधायकों के खिलाफ होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता चारों लोकसभा सीट जिताकर कांग्रेस की झोली में डालेगी.@ABPNews @SukhuSukhvinder #LokasabhaElection2024 pic.twitter.com/lg0s7kyxQy
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) April 16, 2024
1 जून को जनता सबक सिखाएगी जनता- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस से बगावत करने वाले नेताओं को जनता 1 जून के दिन मतदान के दौरान सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि ईमान बेचने वाले जनता के सेवक नहीं हो सकते. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने राज्यसभा की एक सीट गंवाई, लेकिन अब जनता कांग्रेस को चारों लोकसभा की सीट जिताएगी. उन्होंने कहा कि चार लोकसभा सीट के साथ कांग्रेस छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भी जीत हासिल करेगी.
दिन में सपने देखने वालों का इलाज संभव नहीं- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता बार-बार जनता से झूठ बोलने का काम कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश की के जिला लाहौल स्पीति की महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना के तहत 1 फरवरी से ही 1 हजार 500 हर महीने मिलना शुरू हो चुके हैं.
उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में आचारसंहिता के बाद महिलाओं को यह सम्मान निधि दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर दिन में ही सरकार बनाने के सपने देख रहे हैं. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि अब तक दिन में सपने देखने का इलाज वैज्ञानिक रूप से संभव नहीं हो सका है.
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का पलटवार
वहीं, शिमला से राजीव भवन में हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उनकी सरकार पूरी तरह सुरक्षित है और भारतीय जनता पार्टी का ऑपरेशन लोटस बुरी तरह भी फल हो चुका है.
शिमला में कांग्रेस की संयुक्त प्रेस वार्ता के बाद हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार स्थिर है, तो बार-बार यह कहने की जरूरत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें तो कर रही है, लेकिन इसमें कोई वास्तविकता नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दो सिटिंग विधायकों को चुनावी मैदान में उतारा है.
दरअसल, कांग्रेस यह चाहती ही नहीं है कि यह दोनों सिटिंग विधायक लोकसभा का चुनाव जीतें. क्योंकि अगर यह लोकसभा का चुनाव जीत गए, तो कांग्रेस के कुल 34 विधायकों की संख्या घटकर 32 रह जाएगी.
इसे भी पढ़ें:
संघर्षों के साथ हिमाचल ने पूरा किया 76 साल का सफर, छोटे पहाड़ी राज्य ने हासिल की कई बड़ी उपलब्धियां