Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में एक जून को चुनाव होने हैं. भारतीय जनता पार्टी ने सभी चार लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा दो हफ्ते पहले ही कर दी है. कांग्रेस अब तक अपनी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर सकी है. दिल्ली में आज (13 अप्रैल) को कांग्रेस केंद्र चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक में हरियाणा और पंजाब के साथ हिमाचल प्रदेश की टिकटों पर भी चर्चा होनी है.
इस बैठक के बाद आज ही प्रत्याशियों की घोषणा भी की जा सकती है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी दिल्ली पहुंचेंगे. हिमाचल प्रदेश के चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए भी कांग्रेस को प्रत्याशियों की घोषणा करनी है.
विक्रमादित्य सिंह का नाम लगभग फाइनल
मंडी संसदीय क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह, शिमला संसदीय क्षेत्र से विनोद सुल्तानपुरी और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सतपाल रायजादा का नाम लगभग तय माना जा रहा है. वहीं कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी चुनाव लड़ सकती हैं. विक्रमादित्य सिंह और विनोद सुल्तानपुरी दोनों ही हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सिटिंग विधायक भी हैं. आशा कुमारी और सतपाल रायजादा साल 2022 का विधानसभा चुनाव हार गए थे.
विक्रमादित्य सिंह सुक्खू सरकार में लोक निर्माण विभाग का जिम्मा भी संभाल रहे हैं. एक खास बात यह भी है कि जिन नेताओं के नाम चुनाव लड़ने के लिए चर्चा में हैं, उनमें किसी ने भी पार्टी के टिकट के लिए अप्लाई तक नहीं किया है. मौजूदा वक्त में हिमाचल प्रदेश की कुल चार लोकसभा सीट में से तीन पर भारतीय जनता पार्टी और एक सीट पर कांग्रेस के सांसद हैं. हिमाचल से प्रतिभा सिंह मौजूदा वक्त में कांग्रेस की एक मात्र सांसद हैं. प्रतिभा सिंह साल 2021 का लोकसभा उपचुनाव जीती थीं.
प्रतिभा सिंह ने चुनाव लड़ने से किया इनकार
प्रतिभा हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं. फिलहाल इस बार प्रतिभा सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. वह खुद को मंडी संसदीय क्षेत्र तक सीमित न रखते हुए पूरे प्रदेश में प्रचार करना चाहती हैं. प्रतिभा सिंह के इनकार के बाद ही विक्रमादित्य सिंह का नाम चर्चा में आया है.
मंडी संसदीय क्षेत्र में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं और विक्रमादित्य सिंह का टिकट घोषित होने से पहले ही दोनों के बीच जमकर सियासी वार-पलटवार भी हो रहा है. टिकट घोषणा के बाद हिमाचल कांग्रेस 15 अप्रैल के बाद अपना चुनावी प्रचार तेज करने जा रही है.