Himachal News: कांग्रेस के बाद अब हिमाचल में BJP को लगा झटका, पूर्व विधायक ने नए नेताओं की एंट्री पर उठाए ये सवाल
Himachal Lok Sabha Chunav: हिमाचल प्रदेश के पूर्व विधायक राकेश कालिया ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया. राकेश कालिया ने कहा कि उन्होंने पूरे सम्मान के साथ बीजेपी से इस्तीफा दिया है.
Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में एक जून को मतदान होना है. इससे पहले हिमाचल प्रदेश के सियासत में भारी उठापटक देखने को मिल रही है. कांग्रेस के छह बागी विधायकों ने शनिवार (23 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. इसके विरोध में पूर्व विधायक राकेश कालिया (Rakesh Kalia) ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
राकेश कालिया ने अपना इस्तीफा हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल को भेजा है. राकेश कालिया ने कहा कि उन्होंने पूरे सम्मान के साथ भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दिया है. उन्होंने ऐसा फैसला पार्टी की हालिया दिशा के संबंध में गहन चिंतन और आत्मनिरीक्षण के बाद किया है.
कांग्रेस के छह पूर्व विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश कालिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने भाजपा में शामिल हुए नए नेताओं को शामिल करना अनैतिक बताया. साथ ही यह भी कहा कि सभी नए नेता भाजपा को प्रदूषित करेंगे.#HimachalPradesh pic.twitter.com/pQ88T18BWB
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) March 24, 2024
क्या बोले राकेश कालिया?
भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देते हुए राकेश कालिया ने कहा कि 'उन्होंने पहले 20 साल तक कांग्रेस की सेवा की. जब विशिष्ट कारणों की वजह से उन्हें कांग्रेस पार्टी को छोड़ना पड़ा, तब उन्होंने कांग्रेस पार्टी को भी सावधान किया था कि यह अनैतिक है. आज वही लोग बीजेपी को प्रदूषित करने के लिए आ गए हैं, इसलिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला लिया.'
उन्होंने कहा कि 'ऐसा भी वैचारिक मतभेदों के बारे में नहीं, बल्कि गगरेट विधानसभा क्षेत्र में शुरू की गई भ्रष्टाचार की संस्कृति के खिलाफ लड़ाई के लिए कर रहे हैं. बता दें चैतन्य शर्मा गगरेट विधानसभा क्षेत्र से ही विधायक हैं और राकेश कालिया भी यहीं से विधायक रह चुके हैं. ऐसे में कालिया ने चैतन्य शर्मा के बीजेपी में शामिल होने का विरोध किया है.'
जनता से चर्चा के बाद लेंगे आगामी फैसला
पूर्व विधायक राकेश कालिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, हिमाचल बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना, हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इन सभी नेताओं ने उन्हें हर पल समर्थन किया है. ऐसे में इस सम्मान के लिए भी आभारी हैं.
उन्होंने आगे कहा कि 'कठिन वक्त में भी सभी नेताओं ने उनका साथ दिया. वह बीजेपी को भविष्य के शुभकामनाएं देते हैं, लेकिन अपने विवेक और सिद्धांतों को प्राथमिकता देना भी जरूरी है. वह किसी और पार्टी में जाएंगे या फिर नहीं, इसका फैसला चिंतपूर्णी और गगरेट विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ चर्चा के बाद लिया जाएगा.'
इसे भी पढ़ें: Himachal: कांग्रेस के बागी पूर्व MLA इंद्र दत्त लखनपाल को शिमला नगर निगम का नोटिस, जानिए क्या है मामला