'पार्टी को दिया मां का दर्जा, फिर पीठ पर घोंपा छुरा', उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का बागियों पर निशाना
Lok Sabha Elections 2024: स्वास्थ्य मंत्री धनी राम और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि भाजपा की चरित्र हिमाचल की जनता के सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि जनता आने वाले चुनाव में इसका जवाब देगी.
!['पार्टी को दिया मां का दर्जा, फिर पीठ पर घोंपा छुरा', उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का बागियों पर निशाना Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024 Industry Minister Harsh Vardhan Chauhan target on rebels ann 'पार्टी को दिया मां का दर्जा, फिर पीठ पर घोंपा छुरा', उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का बागियों पर निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/61a1a46e93268978e7ccc69e75acc8261711270021233694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है. प्रदेश में चार लोकसभा सीट पर चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के भी घोषणा हो चुकी है. अन्य तीन विधानसभा क्षेत्र में भी जल्द ही उपचुनाव की घोषणा की संभावना है. इससे पहले हिमाचल प्रदेश के सियासत में उठापटक मची हुई है.
शनिवार को ही कांग्रेस से बगावत करने वाले सभी छह नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. इस बीच कांग्रेस और बीजेपी के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धनीराम शांडिल और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार निशाना साधा है.
बीजेपी का चेहरा जनता के सामने बेनकाब- कांग्रेस
स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने संयुक्त बयान में कहा कि बीजेपी की चाल, चेहरा और चरित्र हिमाचल प्रदेश की जनता के सामने बेनकाब हो गया है. कांग्रेस के बागी नेताओं के बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने से यह बात साफ हो गई है कि इस पूरे षड्यंत्र के पीछे बीजेपी नेताओं का सत्ता लोभ ही था. बीजेपी की शह पर ही बागियों ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को गिराने की साजिश रची और जन भावनाओं से खिलवाड़ किया है. यही नहीं, बीजेपी के प्रभाव में आकर ही बागियों ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के विरुद्ध वोट दिया.
बाकियों ने अपनी मां के पीठ पर छुरा घोंपा- चौहान
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि वह नेता कांग्रेस पार्टी पर आज सवाल उठा रहे हैं, जिन्हें पार्टी ने हाथ के चुनाव चिन्ह पर चुनाव जितवाया, सम्मान दिया और विभिन्न पदों पर सुशोभित किया. सच तो यह है कि सभी बागी निजी स्वार्थ के कारण कांग्रेस पार्टी से बाहर गए हैं और इसका प्रदेश की जनता के हित से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस पार्टी को अपनी मां का दर्जा देने वालों ने अपनी मां की पीठ में छुरा घोंपा है और आज बीजेपी की कठपुतली बन गए हैं. छह बागी नेताओं ने प्रदेश के इतिहास में अवसरवादी राजनीति का एक काला अध्याय जोड़ दिया है, जिसके लिए उन्हें प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करने वाली है.
आने वाले चुनाव में जनता देगी जवाब- शांडिल
शिमला में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है और पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता एकजुट हैं. जनता ही कांग्रेस पार्टी की ताकत है. आने वाले लोकसभा चुनाव और उपचुनाव में प्रदेश के मतदाता धन-बल की राजनीति को करारा जवाब देगी. कांग्रेस के प्रत्याशी बड़े अंतर से विजयी होंगे और प्रदेश की जनता स्वार्थी ताक़तों और लोकतंत्र का मजाक बनाने वालों को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का समर्थन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ है. हिमाचल प्रदेश में आया राम-गया राम की संस्कृति नहीं चलेगी.
बौखलाहट में है बीजेपी- स्वास्थ्य मंत्री
शांडिल ने कहा कि कहा कि बीजेपी नेताओं का सत्ता का लोभ छूट नहीं रहा है और यह बात भी जग जाहिर हो चुकी है. प्रदेश सरकार की ओर से चलाए गए जन कल्याण के कार्यों से बीजेपी बौखलाई हुई है. मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने डेढ़ लाख सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी, महिलाओं को 1 हजार 500 रुपए प्रति माह पेंशन दी, युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपए की स्टार्टअप योजना शुरू की, बिना केंद्र सरकार की सहायता के आपदा प्रभावित 25 हजार से अधिक परिवारों को फिर से बसाया गया और समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजना बनाकर उन्हें धरातल पर लागू किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ही कांग्रेस पार्टी की ताकत है और राज्य में हुए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)