Himachal Pradesh Lok Sabha Election Voting Percentage: हिमाचल प्रदेश में शनिवार को सातवें और आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ. हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर हुए चुनाव और छह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में वोटिंग के फाइनल आंकड़े जारी किए जा चुके हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, हिमाचल की चार लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में 70.90 फीसदी मतदान हुआ है. हमीरपुर में 71.56 फीसदी, कांगड़ा में 67.89 फीसदी, मंडी में सबसे ज्यादा 73.15 फीसदी और शिमला में 71.26 फीसदी मतदान हुआ. सबसे अधिक वोटिंग मंडी में हुई है.
विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग प्रतिशतता
इसी तरह छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की वोटिंग परसेंटेज पर नजर डालें, तो धर्मशाला में 71.2 फीसदी, लाहौल स्पीति में 75.09 फीसदी, सुजानपुर में 73.76 फीसदी, बड़सर में 71.69 फीसदी, गगरेट में 75.14 फीसदी और कुटलैहड़ में 76.89 फीसदी मतदान हुआ है. हिमाचल प्रदेश की छह उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशतता बेहतर रही है.
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में कितना मतदान?
हिमाचल प्रदेश में कुल चार लोकसभा क्षेत्र हैं. हर लोकसभा क्षेत्र में 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. सबसे पहले कांगड़ा संसदीय क्षेत्र पर नजर डालें, तो यहां चुराह में 70.99%, चंबा में 68.88%, डलहौजी में 66.62%, भटियात में 65.25%, नूरपुर में 68.24%, इंदौरा में 68.98%, फतेहपुर में 67.41%, ज्वाली में 66.92%, ज्वालामुखी में 69.32%, जयसिंहपुर में 62.38%, सुलह में 67.38%, नगरोटा में 70.6%, कांगड़ा में 69.78%, शाहपुर में 67.7%, धर्मशाला में 71.61%, पालमपुर में 68.8% और बैजनाथ में 63.57% मतदान हुआ. इस तरह कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 67.89 फ़ीसदी मतदान हुआ.
मंडी संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों में कितना मतदान?
भरमौर में 63.12%, लाहौल स्पीति में 75.08%, मनाली में 74.63%, कुल्लू में 72.05%, बंजार में 74.2%, आनी में 73.27%, करसोग में 73.44%, सुंदरनगर में 75.86%, नाचन में 77.64%, सिराज में 79.04%, द्रंग में 74.13%, जोगिंदरनगर में 68.35%, मंडी में 74.68%, बल्ह में 76.9%, सरकाघाट में 67.62%, रामपुर में 74.19% और किन्नौर में 71.39% मतदान हुआ.
इस तरह मंडी संसदीय क्षेत्र में कुल 73.15 फ़ीसदी मतदान हुआ. मंडी सीट पर अभिनेत्री और बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत का मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है.
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में मतदान
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले देहरा में 65.09%, जसवां परागपुर में 68.96%, धर्मपुर में 63.92%, भोरंज में 68.71%, सुजानपुर में 74.21%, हमीरपुर में 70.64%, बड़सर में 72.29%, नादौन में 72.89%, चिंतपूर्णी में 72.27%, गगरेट में 75.56%, हरोली में 71.26%, ऊना में 74.56%, कुटलैहड़ में 77.46%, झंडुता में 71.96%, घुमारवीं में 71.65%, बिलासपुर में 71.76% और श्री नैना देवी जी में 72.89% मतदान हुआ. इस तरह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 71.56 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
शिमला संसदीय क्षेत्र में मतदान
शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले अर्की में 68.18%, नालागढ़ में 71.84%, दून में 73.84%, सोलन में 68.65%, कसौली में 76.15%, पच्छाद में 73.16%, नाहन में 79.82%, श्री रेणुका जी में 72.4%, पांवटा साहिब में 75.71%, शिलाई में 71.23%, चौपाल में 67.52%, ठियोग में 66.63%, कसुम्पटी में 63.23%, शिमला में 63.96%, शिमला ग्रामीण में 66.72%, जुब्बल कोटखाई में 75.51% और रोहड़ू में 74.51% मतदान हुआ. इस तरह शिमला संसदीय क्षेत्र में 71.26 फ़ीसदी मतदान हुआ.