लोकसभा चुनाव में महिला वोटर्स बनेंगी 'गेम चेंजर'! चार सीटों के लिए सुबह सात बजे से होगा मतदान
Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में 57.11 लाख वोटर्स अपनी पसंद का सांसद चुनेंगे. साल 2019 के मुकाबले इस बार 7.16 फीसद मतदाता बढ़े हैं. नए वोटर्स की संख्या 3 लाख से ज्यादा है.
Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों और छह विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव की वोटिंग शनिवार को होगी. सुबह सात बजे से मतदान शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. हिमाचल प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 57 लाख 11 हजार 969 है. 29 लाख 13 हजार 075 पुरुष, 27 लाख 98 हजार 800 महिला और 35 ट्रांसजेंडर्स कल चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 53 लाख 30 हजार 154 थी. इस बार नए वोटर्स की संख्या में 3 लाख 81 हजार 815 का इजाफा हुआ है. मतदाताओं की बढ़ोतरी का प्रतिशत 7.16 है. हिमाचल प्रदेश में उम्र का शतक लगा चुके वोटर्स 1 हजार 254 हैं.
2019 के लोकसभा चुनाव में 72.42 फीसदी वोटिंग
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 72.42 फीसदी और साल 2022 के विधानसभा चुनाव में 75.78 फीसदी मतदान हुआ था. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 64.4 फीसदी वोटिंग हुई. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा है.
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या
पुरुष मतदाता- 7 लाख 76 हजार 880, महिला मतदाता- 7 लाख 47 हजार 147, तृतीय लिंग मतदाता- 5
कुल मतदाता- 15 लाख 24 हजार 032
मंडी संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या
पुरुष मतदाता- 6 लाख 98 हजार 666, महिला मतदाता- 6 लाख 78 हजार 504, ट्रांसजेंडर्स मतदाता- 3
कुल मतदाताओं की संख्या 13 लाख 77 हजार 173
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या
पुरुष मतदाता- 7 लाख 38 हजार 522, महिला मतदाता- 7 लाख 17 हजार 562, ट्रांसजेंडर्स मतदाता 15
कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 56 हजार 099
शिमला संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या
पुरुष मतदाता- 6 लाख 99 हजार 007, महिला मतदाता 6 लाख 55 हजार 646, ट्रासजेंडर्स मतदाता 12
कुल मतदाताओं की संख्या 13 लाख 54 हजार 665
राज्य निर्वाचन आयोग का टारगेट 'मिशन-414'
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 414 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत 60 फीसदी से भी कम था. इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 'मिशन- 414' प्लान तैयार किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने 70 फीसदी से कम मतदान प्रतिशत वाले 22 विधानसभा क्षेत्रों को चिन्हित भी किया है. इस बार 22 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत को 72 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान को '22 गोइंग टू 72' का नाम दिया गया है.
चार लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला
हमीरपुर- अनुराग ठाकुर (बीजेपी) सतपाल रायजादा (कांग्रेस)
कांगड़ा- डॉ. राजीव भारद्वाज (बीजेपी) आनंद शर्मा (कांग्रेस)
शिमला- सुरेश कुमार कश्यप (बीजेपी) विनोद कुमार सुल्तानपुरी (कांग्रेस)
मंडी- कंगना रनौत (बीजेपी) विक्रमादित्य सिंह (कांग्रेस)
छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मुख्य मुकाबला
धर्मशाला- सुधीर शर्मा (बीजेपी) देवेंद्र सिंह जग्गी (कांग्रेस) राकेश चौधरी (निदलीय)
लाहौल स्पीति- अनुराधा राणा (कांग्रेस) रवि ठाकुर (बीजेपी) डॉ. रामलाल मारकंडा (निर्दलीय)
सुजानपुर- राजिंदर सिंह राणा (बीजेपी) रणजीत सिंह राणा (कांग्रेस)
कुटलैहड़- देवेंद्र कुमार भुट्टो (बीजेपी) विवेक शर्मा (कांग्रेस)
गगरेट- चैतन्य शर्मा (बीजेपी) राकेश कालिया (कांग्रेस)
बड़सर- इंद्र लखनपाल (बीजेपी) सुभाष चंद ढटवालिया (कांग्रेस)
हिमाचल में चुनाव करवाना आसान नहीं! कहीं हेलीकॉप्टर तो कहीं 15km पैदल चलकर पहुंचे पोलिंग कर्मी