हिमाचल में दोपहर तीन बजे तक 58.41 फीसदी मतदान, किस सीट पर अब तक कितनी हुई वोटिंग?
Himachal Pradesh Lok Sabha Elections: हिमाचल प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 58.41 फीसदी में मतदान हो चुका है. मतदान में मंडी संसदीय क्षेत्र सबसे आगे है. किस सीट पर अब तक कितना मतदान हुआ है, यहां जानें.
Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीट पर चुनाव के साथ छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. दोपहर तीन बजे तक चार संसदीय क्षेत्र में 58.41 फीसदी मतदान हो चुका है. हमीरपुर में 57.72 फ़ीसदी, कांगड़ा में 55.9 फीसदी, मंडी में 61.03 फीसदी और शिमला में 59.18 फीसदी मतदान हो चुका है.
मंडी संसदीय क्षेत्र में मतदान को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है. माना जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में वोटिंग 75 फ़ीसदी के पार पहुंच जाएगा. हालांकि यह आंकड़ा देर शाम तक ही क्लीयर हो पाएगा.
छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान
बड़सर में 47 %
लाहौल-स्पीति में 67.08%
गगरेट में 56.78 %
सुजानपुर में 56.85 %
कुटलैहड़ में 60.20 %
धर्मशाला में 53.98 %
हिमाचल में कुल 57 लाख 11 हजार 969 मतदाता
हिमाचल प्रदेश में कुल 57 लाख 11 हजार 969 मतदाता हैं. राज्य में 29 लाख 13 हजार 075 पुरुष, 27 लाख 98 हजार 800 महिला और 35 तृतीय लिंग मतदाता हैं. साल 2019 के कुल 53 लाख 30 हजार 154 मतदाताओं के मुकाबले अब 3 लाख 81 हजार 815 मतदाताओं की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो 7.16 प्रतिशत ज्यादा है. हिमाचल प्रदेश में 1 हजार 254 ऐसे मतदाता भी हैं, जिनकी उम्र सौ साल से ज्यादा है. हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर महिला वोटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली हैं.
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या
पुरुष मतदाता- 7 लाख 76 हजार 880, महिला मतदाता- 7 लाख 47 हजार 147, तृतीय लिंग मतदाता- 5
कुल मतदाता- 15 लाख 24 हजार 032
मंडी संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या
पुरुष मतदाता- 6 लाख 98 हजार 666, महिला मतदाता- 6 लाख 78 हजार 504, तृतीय लिंग मतदाता- 3
कुल मतदाता- 13 लाख 77 हजार 173
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र मतदाताओं की संख्या
पुरुष मतदाता- 7 लाख 38 हजार 522, महिला मतदाता- 7 लाख 17 हजार 562, तृतीय लिंग मतदाता 15
कुल मतदाता- 14 लाख 56 हजार 099
शिमला संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या
पुरुष मतदाता- 6 लाख 99 हजार 007, महिला मतदाता 6 लाख 55 हजार 646, तृतीय लिंग मतदाता 12
कुल मतदाता- 13 लाख 54 हजार 665