Himachal Monsoon Loss: हिमाचल में 68 दिनों में 8660.18 करोड़ रुपये का नुकसान, 393 लोगों ने गंवाई अपनी जान
Himachal: हिमाचल में मानसून की बारिश ने इस सीजन में जमकर तबाही मचाई. प्रदेश सरकार को अब तक का 8660.18 करोड़ रुपये नुकसान हो चुका है. इसके अलावा 393 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
Himachal Flood: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश ने प्रदेश भर में जमकर तबाही मचाई है. 24 जून से लेकर अब तक हिमाचल प्रदेश सरकार को 8660.18 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. इनमें सबसे ज्यादा नुकसान सड़कों को हुआ. प्रदेश के लोक निर्माण विभाग को 2934.85 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसके अलावा प्रदेश भर में अलग-अलग घटनाओं के चलते 393 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. इसके अलावा 39 लोग अब भी लापता हैं. इनमें सड़क दुर्घटनाओं में छह, डूबने से चार, भूस्खलन में चार और 20 बाढ़ की चपेट में आने से 20 लोग लापता हैं. अलग-अलग घटनाओं में 367 लोग घायल भी हुए हैं.
दो हजार 536 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त
हिमाचल प्रदेश में मानसून के इस सीजन में अब तक सामान्य से 33 फ़ीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश भर में हुई बारिश की वजह से 2 हजार 536 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. 10 हजार 815 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ. इसी तरह 315 दुकानों के साथ 5 हजार 617 पशु घर पूरी तरह तबाह हो गए. प्रदेश में 24 जून से लेकर अब तक 163 भूस्खलन और 72 फ्लैश फ्लड की घटनाएं दर्ज की गई हैं. प्रदेश सरकार को अब तक 576.57 करोड़ रुपये का इंफ्रास्ट्रक्चर, मानवीय और पशुओं का नुकसान भी हो चुका है.
किस विभाग को किया नुकसान?
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से जल शक्ति विभाग को 2118.97 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग को 2935.85 करोड़ रुपये, बिजली विभाग को 174016 करोड़ रुपये, बागवानी विभाग को 173.30 करोड़ रुपये, शहरी विकास विभाग को 88.82 करोड़ रुपये, कृषि विभाग को 357.52 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास विभाग को 369.53 करोड़ रुपये, शिक्षा विभाग को 118.90 करोड़ रुपये, मत्स्य उत्पादन विभाग को 13.91 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य विभाग को 44.01 करोड़ रुपये और अन्य विभागों को 121.87 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.