Manali Bridge Collapse: मनाली में शटरिंग खोलते ही निर्माणाधीन पुल भरभरा कर ढहा, 3 साल से बंद पड़ा था काम
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मनाली के सोलंग गांव को जोड़ने के लिए बन रहा निर्माणाधीन पुल के गिरने मजदूर बाल-बाल बचे हैं.
Manali News: हिमाचल प्रदेश के मनाली के सोलांग गांव में एक निर्माणाधीन पुल गिर गया है. मनाली के सोलंग गांव को जोड़ने के लिए बन रहा यह पुल शटरिंग खोलते ही भरभरा कर ढह गया. इस दौरान शटरिंग खोलने वाले मजदूर बाल बार बच गए, हालांकि गनीमत यह रही कि पुल गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं इस निर्माणाधीन पुल गिरने के बाद अब प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग पर सवाल उठने लग गए हैं.
बता दें कि यह पुल काफी विवादों में रहा है, कई सालों से इसका काम लटका हुआ था. इस साल बरसात के समय में भी इस पुल की जगह दो बच्चे भी ब्यास नदी बहे थे. बता दें कि मनाली में सोलंग गांव को जोड़ने के लिए सालों पहले शुरू हुआ था पुल का काम लेकिन तीन साल से बंद पड़ा था. पुल को बनाने वाला ठेकेदार शटरिंग पर ही पुल का काम छोड़ गया था ठेकेदार. जब आज शटरिंग खोलकर दोबारा पुल का काम चालू करने की योजना बनी तो पुरानी शटरिंग हटाते ही अंडरकंस्ट्रक्शन पुल भरभरा कर ढह गया.
2.91 करोड़ रुपये की कीमत से हो रहा अधूरे पुल का निर्माण
वहीं इस हादसे को लेकर लोक निर्माण विभाग के आलाधिकारी ने बताया कि सोलंग गांव के लिए जो इस पुल का निर्माण कार्य पिछले कुछ सालों से हो रहा है. यह पुल सही तरह से नहीं बनाया जा रहा था जिसके कारण इसके यह स्ट्रक्चर को गिराने के उद्देश्य से आज कार्रवाई की गई. लोक निर्माण विभाग के आलाधिकारी ने बताया कि अधूरे पुल के निर्माण पर लगभग 2.91 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है.