Manali Snowfall: हिमाचल के शिमला, कुल्लू और मनाली में जमकर हो रही है बर्फबारी, कई सड़कें हुई ब्लॉक
Manali News: शिमला, कुल्लू और मनाली में रह-रह कर हो रही बर्फबारी लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा रही है. बर्फबारी की वजह से कई सड़क भी बंद है और हिमाचल के कई शहरों का न्यूनतम तापमान लगातार नीचे जा रहा है.
![Manali Snowfall: हिमाचल के शिमला, कुल्लू और मनाली में जमकर हो रही है बर्फबारी, कई सड़कें हुई ब्लॉक Himachal pradesh manali covered with snow cover roads blocked Manali Snowfall: हिमाचल के शिमला, कुल्लू और मनाली में जमकर हो रही है बर्फबारी, कई सड़कें हुई ब्लॉक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/14/663c61d0ea752e797e2bb83d92981e561673674634094449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal News: हिमाचल में भारी बर्फबारी से सड़कें बंद पड़ी हुई है. हिमाचल के ऊपरी इलाकों में 200 से अधिक सड़कों को भारी बर्फबारी के बाद शुक्रवार को बंद कर दिया गया था. शनिवार को भी शिमला के रिज, लक्कड़ बाजार, टक्का बेंच और सर्कुलर रोड से ऊपर जाखू तक आवाजाही बंद है. वही शिमला रामपुर रिकांगपिओ रूट पर बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया. शिमला चौपाल नेरवा मार्ग पर भी फिसलन के कारण बार-बार ट्रैफिक प्रभावित होता रहा. आज मनाली की सड़कें भी बर्फ की मोटी चादर से ढकी नजर आ रही है.
18 जनवरी तक निचली पहाड़ियों पर बारिश होने की संभावना
कई इलाको में बर्फबारी होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को भारी बर्फबारी से करीब 50 से अधिक रूटों पर बसें संचालित नहीं की जा सकी. हिमाचल मौसम विभाग ने 18 जनवरी तक निचली पहाड़ियों पर बारिश होने का अनुमान जताया है. रूक-रूक कर हो रही बर्फबारी की वजह से कई ऊपरी इलाकों का संपर्क राज्य से टूट गया है.
हिमाचल के इलाकों में लगातार घट रहा न्यूनतम तापमान
शिमला शहर की अगर बात करें तो शनिवार सुबह यहां न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस है. वही कुफरी में न्यूनतम तापमान 0.21 डिग्री सेल्सियस है. इसके अलावा चंबा में न्यूनतम तापमान 2.01 डिग्री सेल्सियस है तो क्योलोंग में न्यूनतम तापमान माइनस 7.19 सेल्सियस है. ऊना में 8.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान है.
वहीं आपको बता दें कि शुक्रवार को बर्फबारी की वजह से लाहौल और स्पीति के 177 मार्ग, चंबा के पांच और कांगड़ा और कुल्लू के दो रास्तों को सड़कों के आवागमन के लिए बंद किया गया था. वही आज हिमाचल के शिमला, कुल्लू, मनाली और उत्तराखंड के चमोली ज़िले के बद्रीनाथ धाम से भारी बर्फबारी की तस्वीरें सामने आ रही है. हिमाचल में बर्फबारी को देखने आए पर्यटकों की तो जैसै इस बर्फबारी को देखकर मुराद पूरी हो गई है. शुरूआत में बर्फबारी को देखकर खुशी जता रहे पर्यटकों के लिए अब जैसे यही बर्फबारी मुसीबत बनी हुई है, कई सड़कों के बंद होने से पर्यटक घूमने का पूरा लुफ्त नही उठा पा रहे है.
यह भी पढ़ें: Makar Sankranti Special: 'साजे' के रूप में मनाई जाती है मकर संक्रांति, लाल चावलों से बनी खिचड़ी का है खास महत्व
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)