Manali Snowfall: नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक भारी संख्या में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का रूख कर रहे हैं. विश्व विख्यात पर्यटन स्थल मनाली (Manali) में भी पर्यटकों की भारी भीड़ लगी हुई है. मनाली में बीते 24 घंटे में बाहरी राज्यों के करीब 2 हजार 700 गाड़ियों ने प्रवेश किया है. मनाली के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी (Snowfall) की वजह से पर्यटक बड़ी संख्या में मनाली का रुख कर रही हैं. मनाली के पास धुंधी, सोलंगनाला, गुलाबा, रोहतांग और अटल टनल में बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी की वजह से पर्यटकों को नेहरू कुंड से आगे नहीं जाने दिया जा रहा. जिला प्रशासन ने सभी वाहन चालकों के लिए हिदायत जारी की है कि वे अपनी गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ा न करें और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें.


हेल्पलाइन नंबर किए गए हैं जारी


कुल्लू जिला प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. प्रशासन में जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 01902224701 और थाना मनाली का नंबर 01902252326 जारी किया है. किसी भी पर्यटक किसी भी अप्रिय स्थिति में मदद के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.


हिमाचल में लग रही पर्यटकों की भारी भीड़


हिमाचल प्रदेश के जीडीपी में पर्यटन कारोबार का 4.3 फीसदी हिस्सा है. नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ लगती है. नए साल के वीकेंड पर होने से इस साल पर्यटकों की आमद में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होने के आसार हैं. मनाली के साथ शिमला, धर्मशाला और डलहौजी के अलावा अन्य पर्यटन स्थलों पर भारी संख्या में पर्यटक नए साल के जश्न के लिए पहुंच रहे हैं. इससे पहले गुरुवार (29 दिसंबर) को साउथ पोर्टल पर भीड़ और बर्फबारी के कारण अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के पास करीब 100 वाहन फंस गए थे. 


Himachal Pradesh: गोपनीय जानकारी लीक कर रहे सचिवालय कर्मचारी! सुक्खू सरकार ने जारी किया सर्कुलर