Himachal Pradesh: देशभर में बाढ़ और बारिश से हो रही तबाही की तस्वीरें पिछले कुछ वक्त से सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक हादसा हुआ है हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी (Mandi) जिले में. यहां बादल फटने के बाद हुई लैंडस्लाइड की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोगों के लापता होने की खबर है. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हुई है. जिसके चलते मंडी, कांगड़ा, चंबा और शिमला (Shimla) जिलों में लैंडस्लाइड और बादल फटने जैसी घटनाएं सामने आई हैं.


हादसे में 15 लोग हुए लापता  


बादल फटने से हुए हादसे के बाद मंडी जिले के शेगली और काशांग गांव से अब तक दो लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. वहीं अभी तक 15 लोगों के हादसे के बाद से लापता होने की खबर है. प्रशासन राहत और बचाव का काम कर रहा है लेकिन शेगली गांव के दोनों छोर से बंद हो जाने की वजह से रेस्क्यू के काम में दिक्कत आ रही है.


Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पवन काजल और लखविंदर सिंह राणा ने थामा बीजेपी का हाथ


जिले के कई इलाकों में भरा पानी


मंडी जिले के डिप्टी कमिश्नर अरिंदम चौधरी ने जानकारी दी कि इलाके में हुई आपदा के बाद से 15 लोग अभी भी लापता है. प्रशासन सभी लोगों की जानकारी इकट्ठा कर रहा है और प्रभावितों को मदद पहुंचाई जा रही है. इसके अलावा इलाके में फसल भी बर्बाद हो चुकी है. वहीं इसके अलावा धरमपुर में मौजूद सरकारी बस स्टैंड भी पानी में पूरी तरह से डूब चुका है. साथ ही धरमपुर में शिव मंदिर और इसके पास मौजूद सत्संग भवन भी पानी में डूब चुके हैं.


लैंडस्लाइड से कई रास्ते हुए बंद


शुक्रवार रात को हुई भारी लैंडस्लाइड की वजह से मंडी-कुल्लू रोड भी ब्लॉक पड़ी है. इसके अलावा चंडीगढ़-मनाली हाइवे भी भारी बारिश की वजह से प्रभावित हुआ है. इसके अलावा कांगड़ा जिले में भी कई सड़क मार्ग ठप हो चुके हैं. इलाके से गुजरने वाली तमाम नदियां उफान पर हैं और राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज, नगरौटा बागवान में भी बादल फटने के बाद पानी भर गया. कॉलेज के छात्रों को भी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा पठानकोट-जोगिंदरनगर के बीच नैरो गेज रेल लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है. रेलवे पुल के दोबारा ठीक किए जाने तक ये रेल लाइन बंद रहेगी.


Azadi Ka Amrit Mahotsav पर हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने बना दिया माहौल | Saas Bahu Aur Saazish