Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को लोकसभा के चुनाव होने हैं. भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए चारों सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस में अब भी प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन जारी है. देश भर में मंडी संसदीय क्षेत्र एक हॉट सीट के तौर पर उभरी है. यहां से भाजपा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके बाद से ही प्रदेश के साथ पूरे देश में यह सीट चर्चा का विषय बनी हुई है.


मौजूदा वक्त में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह यहां से सांसद हैं. वे साल 2021 में उपचुनाव जीतकर सांसद बनी थी. अब प्रतिभा सिंह की जगह उनके बेटे और सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को चुनावी रण में उतारने की चर्चा है. दरअसल, विक्रमादित्य सिंह का नाम कांग्रेस के अंदरूनी सर्वे में सबसे मजबूत उम्मीदवार के तौर पर उभर कर सामने आया है. 


कांग्रेस के सर्वे के मुताबिक विक्रमादित्य सिंह कंगना रनौत को न सिर्फ मजबूती से टक्कर दे सकते हैं, बल्कि इस चुनाव में जीत भी हासिल कर सकते हैं. ऐसे में कांग्रेस विक्रमादित्य सिंह को ही चुनावी रण में उतारने की तैयारी कर रही है. हालांकि अभी इस पर आखिरी मोहर लगना बाकी है. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर अपना पक्ष भी रखा है. प्रतिभा सिंह ने आलाकमान के हर फैसले को मानने की बात कही है.


क्या है विक्रमादित्य सिंह को चुनाव लड़ने की वजह? 
हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग का जिम्मा संभाल रहे विक्रमादित्य सिंह सबसे युवा मंत्री हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र में विक्रमादित्य सिंह काफी लोकप्रिय भी हैं. इसके अलावा वे लगातार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कंगना रनौत पर हमलावर भी नजर आ रहे हैं. विक्रमादित्य सम्मान के साथ कंगना को अपनी बहन बता चुके हैं, लेकिन साथ ही उनसे यह सवाल भी पूछ रहे हैं कि आपदा के दौरान कंगना रनौत हिमाचल के लोगों की मदद करने के लिए क्यों नहीं आई. इसके अलावा विक्रमादित्य सिंह कंगना के एक बार बीफ खाने वाले बयान पर भी लगातार हमलावर हैं.


बतौर पार्टी अध्यक्ष सीमित नहीं रहना चाहतीं प्रतिभा सिंह
प्रतिभा सिंह ने यह कहकर चुनाव लड़ने से इनकार किया था कि बतौर पार्टी अध्यक्ष उन्हें सिर्फ मंडी संसदीय क्षेत्र तक सीमित न किया जाए. उन्हें अन्य लोकसभा क्षेत्र के साथ छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में काम करने के लिए वक्त की जरूरत होगी. ऐसे में उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार किया है. हालांकि उन्होंने बाद ने यह भी स्पष्ट किया था कि अगर पार्टी आलाकमान कहेगा, तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगे. प्रतिभा सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र से एक मजबूत उम्मीदवार हैं. 


ऐसे में अगर प्रतिभा चुनाव नहीं लड़ती हैं, तो उनके बाद विक्रमादित्य सिंह ही सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. मंडी से किसी अन्य बड़ा नेता ने न तो चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है और न ही पार्टी को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व और सेंसेशन बनाने वाले कंगना रनौत के नाम को टक्कर देने वाला नेता मिल रहा है.


ये भी पढ़ें


Himachal Lok Sabha Election: मंडी सीट पर कांग्रेस का दांव, कंगना रनौत के सामने विक्रमादित्य सिंह को दे सकती है टिकट