Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद को लेकर उपजा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. हिंदू संगठनों ने अब 11 सितंबर को सुबह 11 बजे बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.


इस बीच चर्चा है कि कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बीते दिनों हिमाचल प्रदेश विधानसभा के कार्यवाही के दौरान सदन में जो कुछ कहा, उसके बाद उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से दबाव के लिए फोन आया. सोशल मीडिया पर चर्चा रही कि कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और उन्हें अनिरुद्ध सिंह से इस तरह की बयानबाजी न करने के लिए कहने का आग्रह किया. इस पर एबीपी न्यूज ने अनिरुद्ध सिंह से सवाल किया.






क्या दबाव बनाने के लिए AICC से अनिरुद्ध सिंह के पास आया फोन?


हिमाचल प्रदेश सरकार में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि उन्हें इस संबंध में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से कोई फोन नहीं आया है. न ही उनकी किसी केंद्रीय आला नेता से बात हुई है. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से ही इस संबंध में बात कर रहे हैं.


अनिरुद्ध सिंह ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपने बयान के दौरान हिंदू-मुसलमान का जिक्र नहीं किया था. उन्होंने कहा कि मस्जिद का मामला भी वैध और अवैध का है. हिमाचल प्रदेश में जो भी नागरिक रहता है, उसे कानून के दायरे में रहना होगा. उन्होंने कहा कि इस मामले को कुछ लोग सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं, जो सरासर गलत है.


हिमाचल में आएगी वेंडिंग पॉलिसी- अनिरुद्ध सिंह


राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भी इस पूरे मामले को लेकर चर्चा हुई है. उन्होंने सभी लोगों से शांति की अपील की है. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार इस संबंध में कमेटी का गठन करने वाली है.


राज्य सरकार एक वेंडिंग पॉलिसी भी लेकर आएगी. उन्होंने कहा कि मंगलवार शाम तक इस कमेटी का गठन हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जो भी काम होगा, वह कानून के दायरे में रहकर होगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने प्रदर्शन करने की बात कही है, वे भी शांतिपूर्वक अपना प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी कि राज्य में किसी तरह का भी उपद्रव न फैले.


इसे भी पढ़ें: शिमला के संजौली मस्जिद विवाद को लेकर हिंदू संगठनों ने आंदोलन की दी धमकी, क्या बोले DGP?