संजौली मस्जिद हटाने के लिए आर्थिक मदद को तैयार हिमाचल के मंत्री अनिरुद्ध सिंह, क्या कुछ कहा?
Sanjauli Mosque Row: कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि वह मस्जिद कमेटी की आर्थिक मदद करने के लिए तैयार हैं. संजौली मस्जिद कमेटी ने अवैध हिस्से को हटाने के लिए आर्थिक तंगी का हवाला दिया था.
Sanjauli Masjid Controversy: हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने मस्जिद कमेटी की ओर से संजौली में हटाए जा रहे अवैध हिस्से के कदम का स्वागत किया है. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि एक समुदाय ने गैर-कानूनी तरीके से निर्माण किया था. उन्होंने इसे मान लिया है और यह खुशी की बात है कि वह अभी से हटा रहे हैं.
संजौली मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ के उस बयान को लेकर भी कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें मस्जिद कमेटी की ओर से यह कहा गया था कि उनके पास मस्जिद के अवैध हिस्से को हटाने के लिए फंड की कमी है.
संजौली मस्जिद हटाने के लिए आर्थिक मदद को कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह तैयार, लोगों से अमन-चैन बनाए रखने की अपील@ABPNews @anirudhsinghMLA #shimla #HimachalPradesh pic.twitter.com/ESI3lrftHF
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) October 22, 2024
अनिरुद्ध सिंह ने किया ऐलान
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि अब तक मस्जिद कमेटी उनके पास मुलाकात करने के लिए नहीं आई है. अगर भविष्य में वे मुलाकात करने के लिए आते हैं, तो वह जरूर उनकी मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सबकी मदद करने के लिए ही जानी जाती है. उन्होंने कहा कि वह आर्थिक रूप में और श्रमदान के रूप में मदद करने के लिए तैयार है.
आपसी भाईचारे कायम रखने की अपील
हिमाचल प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सभी लोगों से आपसी भाईचारा कायम रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हर जगह कुछ ऐसे लोग होते हैं, जो अपनी राजनीति चमकाने का काम करते हैं. हालांकि इस पूरे मामले में सरकार और प्रशासन ने अपना काम बेहतरीन तरह से किया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में सभी ने अपनी जिम्मेदार बेहतरीन तरह से निभाई है. उन्होंने सभी से अमन-चैन बनाए रखने की अपील की है.
यहाँ भी पढें: 'संजौली मस्जिद तोड़ने का काम शुरू होना सनातन धर्म की जीत', देवभूमि संघर्ष समिति का बड़ा बयान