Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को लोकसभा के चुनाव होने हैं. प्रदेश की चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी हैं. इस बीच कांग्रेस और बीजेपीके नेताओं में जमकर वार-पलटवार हो रहा है.
हिमाचल प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. अनिरुद्ध सिंह ने कहा है कि बीजेपी को धन-बल का घमंड सिर चढ़कर बोल रहा है. बीजेपी नेताओं के अहंकार को प्रदेश की जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि धन-बल के ज़रिए बीजेपी नेता हिमाचल प्रदेश सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयास कर रहे हैं
जयराम ठाकुर पर अनिरुद्ध सिंह का निशाना
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तो सत्ता के लालच में हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को अपमानित करने में लगे हैं. हिमाचल प्रदेश के लोग बिकाऊ नहीं हैं, जबकि जयराम ठाकुर नोटों के दम पर जनमत की क़ीमत तय कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि क्रॉस वोट करने के बाद बागी विधायकों को केंद्रीय सुरक्षा बलों ने कड़े पहरे में पहले चंडीगढ़ में पहुंचाया. फिर उन्हें महंगे फ़ाइव स्टार होटलों में एक महीने तक ठहराया. उन्हें हेलीकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन की सैर कराई गई और इस सब का खर्च बीजेपीने उठाया.
अब बीजेपीनेता अपने गुनाहों को प्रदेश की जनता के सामने स्वीकार करने से डर रहे हैं, जबकि असलियत से प्रदेश की जनता अच्छी तरह से वाकिफ है और उनके गुनाह प्रदेश की जनता के सामने हैं.
बीजेपी नेताजी सरकार को गिराने की साजिश- अनिरुद्ध
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि अपनी पार्टी से गद्दारी करने वाले बागियों को प्रदेश की जनता सबक़ सिखाएगी. उन्होंने अपने चुनाव क्षेत्र की जन भावनाओं का अपमान किया है. उनकी हार निश्चित है और अपने ईमान को बेचने की सजा उन्हें हर हाल में मिलेगी.
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग कर बीजेपी ने राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव में छह कांग्रेस विधायकों से क्रॉस वोटिंग करवाई और फिर लोकप्रिय सरकार को गिराने की साज़िश रची. उन्होंने कहा कि बीजेपीका असली चेहरा राज्य की जनता के सामने आ चुका है और अब यह बात घर-घर पहुंच गई है कि बीजेपीही इस पूरे षड्यंत्र के पीछे थी.
बीजेपी नेता अहंकार में हैं, लेकिन कांग्रेस के पास जनबल है और हमें इस बात का पूर्ण विश्वास है कि आगामी लोकसभा चुनाव और छह विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में जनता बीजेपीको करारा जवाब देगी.